एक्सप्लोरर
Advertisement
Gonda: गोंडा में इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, लोगो को ऐसे फंसाते थे जाल में
Gonda: गोंडा में इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग डिस्काउंट के नाम पर लोगों से जालसाजी करते थे और फिर अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर करा लेते.
Gonda News: गोंडा की कोतवाली नगर पुलिस व स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है. ये गैंग इंश्योरेंस में डिस्काउंट के नाम पर जालसाजी कर फ्रॉड अकाउंट में पैसे जमा करवाते थे और अपने गैंग के माध्यम से तुरंत पैसा निकालने का काम करते थे. पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग यहां किराए पर रहते थे और इनका नेटवर्क कई राज्यों और जिलों में चल रहा था.
इंश्योरेंस के नाम पर जालसाजी
आरोपी बड़े ही शातिर तरीके से लोगों से पैसे वसूलते थे. ये पहले जस्ट डायल से इंश्योरेंस कराने वाले लोगों का फोन नंबर लेते थे उसके बाद फोन करके लोगों को झांसा देते थे कि अगर आप इंश्योरेंस प्रीमियम पहले जमा करेंगे तो आपको डिसकाउंट मिलेगा. डिस्काउंट के झांसे में आकर लोग इनके फर्जी अकाउंट में पैसे जमा कर देते थे, ये आरोपी अब तक लोगों को तीन से चार करोड़ रुपये का चूना लगा चुके हैं. कोतवाली नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इनका भंडाफोड़ दिया है.
पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इन्होंने जिस तरीके से संपत्ति अर्जित की है इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाकर इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर पूरे मामले की जांच में शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जनपद गोंडा में एक गैंग पकड़ा गया है. ये गैंग इंश्योरेंस करवाने वाले लोगों के साथ फ्रॉड किया करता था. ये गैंग ऐसे लोगों का नंबर जस्ट डायल से लेते थे और उनको कॉल करके उन्हें झांसा देते कि अगर वो पहले प्रीमियम जमा कर देंगे तो उन्हें डिस्काउंट दिया जाएगा.
आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया
पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रायबरेली जनपद के रहने वाले हैं. इन्होंने रेंट एग्रीमेंट के आधार पर लखनऊ जाकर अपने आधार कार्ड पर पता चेंज कराया. इसके बाद गोंडा में आकर अलग-अलग बैंकों में अपने अकाउंट खुलवा लिया. इसी आधार कार्ड के जरिए इन्होंने सिम कार्ड भी खरीद लिए. जब पीड़ित व्यक्ति इनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करता ये लोग तुरंत एटीएम से पैसे निकाल लेते थे. इन गैंग देश के दूसरे राज्यों में भी काम करता है.
आरोपियों की संपत्ति भी होगी कुर्क
पुलिस ने इस मामले में मोनू सिंह, शिवम सिंह, सुमित अवस्थी और दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया है. ये लोगअब तक 3 से 4 करोड़ रुपये का गबन कर चुके हैं. इन गैंग के मास्टरमाइंड का नाम अमन है वो पहले भी जेल की हवा खा चुका है. पुलिस ने इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है. इसके साथ ही इनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement