Gonda Crime News: गोंडा (Gonda) में बीते दिनों किराना व्यापारी से लूट मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 164200 रुपये और घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार, एक मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचा बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी चंद्रशेखर, राम मनोहर, नीलेश वर्मा और संदीप वर्मा थाना धानेपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. 


आरोपियों ने किराना व्यापारी चंद्र प्रकाश पांडे से बीते 10 मार्च को गोंडा से इटियाथोक जाते समय लूट की घटना को अंजाम दिया था और किराना व्यापारी से साढ़े चार लाख रुपये नगद और 16000 के कूपन को लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित किराना व्यापारी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई थी. वहीं स्वाट टीम कोतवाली देहात और धानेपुर थाने की पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दो अन्य फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है.


क्या है पूरा मामला?
घटना का एक आरोपी अंतर्जनपदीय है जो अभी फरार है और लूट के बाद पुलिस को चकमा देने के लिए एक आरोपी ने अपने सफेद बाल को काला करवा लिया था, ताकि वह पुलिस के हाथ से बच जाए, लेकिन गोंडा पुलिस ने उस आदमी को दबोच लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बीते 10 मार्च को कोतवाली देहात क्षेत्र के अंतर्गत खमहरिया मोड़ के पास इटियाथोक के रहने वाले किराना व्यापारी से इन आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था और लूट करके फरार हो गए थे. 


किराना व्यापारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा था और अब चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो आरोपी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस टीम दबिश दे रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 1,64,200 रुपए और घटना में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार, एक पल्सर मोटरसाइकिल और  दो अवैध तमंचा बरामद हुए हैं.


पूरे मामले को लेकर सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि 10 मार्च को किराने व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Varanasi News: वाराणसी को मिलेगा देश का पहला 'अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे', पीएम मोदी इस दिन देंगे सौगात