UP Crime: 'उसने तुमको गाली दी और तुम कुछ नहीं कर पाए' दोस्त की बात गुजरी नागवार, कर दी हत्या
UP News: गोंडा की नवाबगंज पुलिस ने भूपेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के हत्या में इस्तेमाल हथियार, बाइक और नकदी बरामद हुआ है.
Gonda News: गोंडा की नवाबगंज पुलिस ने भूपेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपी विपिन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया. साथ ही घटना में इस्तेमाल किया हुआ हथियार, बाइक और 2000 रुपए नगद बरामद हुआ है. मृतक युवक द्वारा आरोपी मित्र को बार-बार फोन करके चिढ़ाया जा रहा था जिसको लेकर के आरोपी विपिन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप द्वारा अपना गुस्सा उतारते हुए मृतक मित्र भूपेंद्र सिंह के साथ मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया था और जेब में रखे 8200, मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गया था.
दरअसल नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत साकीपुर के रहने वाले 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह की शनिवार देर रात्रि में आरोपी विपिन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह द्वारा कटीले तार के बांस के खम्भे से सिर में मार करके बेहोश कर दिया गया था और शरीर पर चढ़कर गला दबा के हत्या कर दी गई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद मृतक के जेब में रखा 8200 और मृतक की मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार हो गए थे. नवाबगंज पुलिस ने मृतक युवक के परिजन पवन कुमार सिंह की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई थी. गोंडा पुलिस अधीक्षक ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया था पूरे मामले में खुलासे के लिए.
इस वजह से की थी हत्या
बताया गया कि, आरोपी विपिन सिंह उर्फ सूर्य प्रताप सिंह को किसी व्यक्ति ने फोन पर जमकर गाली दी गई थी और जिसको लेकर के मृतक भूपेंद्र सिंह बार-बार फोन करके विपिन सिंह चिढ़ाया करता था कि तुमको एक व्यक्ति ने गाली दिया और तुम कुछ कर नहीं पाए, बार-बार चढ़ाए जाने से परेशान होकर के आरोपी ने मृतक युवक के साथ शनिवार देर रात में खाना खाकर एक साथ शराब पी थी और दोनों साथ-साथ घर जा रहे थे.
जहां रास्ते में गोकुला गांव के पास पहुंचते ही आरोपी विपिन सिंह उर्फ सूर्यप्रताप द्वारा मृतक भूपेंद्र सिंह के गाड़ी में टक्कर मार कर के सड़क पर गिरा दिया गया और बगल खेत में लगे कटीले तार के बांस के खंभे को लाकर के सिर पर मारकर बेहोश कर दिया गया था. बेहोश करने के बाद मृतक भूपेंद्र सिंह के शरीर पर चढ़कर गला दबाकर के हत्या कर दी गई थी. हत्या किए जाने के बाद मृतक के जेब में रखा 8200 और एक बजाज प्लैटिना की गाड़ी मौके से लेकर फरार हो गया था.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: इन फिल्म स्टार्स से मिले सीएम धामी, शेयर की ये तस्वीरें, अब फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने की तैयारी