Gonda News:  गोंडा में सपा नेता ओमप्रकाश सिंह की घर में घुसकर धारदार हथियार से निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. एक आरोपी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर सपा के पांच सदस्यी डेलीगेट्स ने पीड़ित परिवार से मुलाकात मदद का भरोसा दिलाया है.


सपा के पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह और कैसरगंज लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी भगत राम मिश्रा ने इस मामले पर सरकार से एक करोड़ रुपए मुआवजा, बड़ी बेटी को सरकारी नौकरी देने और परिवार को सुरक्षा देने सहित कई मांगे की हैं. सपा नेताओं ने कहा बुलडोजर केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर चलता है यहां पर कोई बुलडोजर नहीं चला है. आरोपी भाजपा के सभासद हैं जिसको लेकर पुलिस सही से कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मांग करेंगे कि पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. समाजवादी पार्टी के दोनों नताओं ने कहा कि जिस तरीके से हत्या हुई है वह दबंगई का नंगा नाच सबके सामने है. स्थानीय भाजपा नेता के इशारे पर ही हत्या की करवाई गई.


सपा नेता की हत्या के मामले में दो गिरफ्तार
थाना परसपुर क्षेत्र के राजा टोला में बीते दिनों सपा सभासद प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह की निर्मम हत्या के मामले में गोंडा पुलिस ने अभी तक दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. बीती रात एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस लगातार आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश में सपा का पांच सदस्य मंडल मृतक ओमप्रकाश सिंह के घर पहुंचा. सपा नेताओं ने बुलडोजर एक्शन पर कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता के ऊपर हत्या का आरोप होता तो अब तक बुलडोजर की कार्रवाई हो जाती लेकिन बीजेपी के सभासद है इसीलिए उसे पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.


ये भी पढ़ें: