गोंडा. यूपी के गोंडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कर्नलगंज कोतवाली इलाके में चोरों के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आठ शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को धर दबोचा है. पुलिस ने चोरों के पास से अवैध असलहों के साथ ही चोरी व लूट का सामान बरामद किया है. इन चोरों के खिलाफ बलरामपुर के थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं.
दरअसल, चोरों ने मोहम्मदपुर गड़वार चचरी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्लान बनाया. प्रभारी निरीक्षण संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ देर रात चाचरी शाहपुर मार्ग के बीच चंद्रभान पुर गांव के पास आठ चोरों को गिरफ्तार कर लिया. चोरों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है.
चोरों के पास से कई हथियार बरामद
पुलिस ने बताया कि इन चोरों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने तीन तमंचे, जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. सभी चोर बलरामपुर के ललिया थाना इलाके के निवासी हैं.
ये भी पढ़ें: