गोंडा: कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ से रंगदारी मांगने वाले बदमाश गिरफ्तार, भेजे गए जेल
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के गोंडा के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दुबे से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ से बीते 5 सितंबर को मोबाइल से मैसेज और फोन कर एक करोड़ रुपया की रंगदारी मांगने वाले से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान नबाबगंज निवासी लवकुश यादव और अयोध्या निवासी मनीष मौर्य के रूप में हुई है.
एक करोड़ रुपये की मांगी गई रंगदारी पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने खुलासा करते हुए बताया कि नाबाबगंज थाना क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री के पीआरओ वेद प्रकाश दुबे से एक करोड़ रुपये की मांग की गई थी. पुलिस ने इस मामले में पीआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई थी.
मोबाइल फोन बरामद पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार को नबाबगंज थाना की पुलिस ने दो आरोपियों नबाबगंज निवासी लवकुश यादव और अयोध्या निवासी मनीष मौर्य को गिरफ्तार किया है. धमकी देने वाले आरोपियों ने जिस मोबाइल से फोन किया था, पुलिस ने उस फोन को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि विरोधियों को फंसाने के लिए मंत्री के पीआरओ से रंगदारी की मांग की थी.
पुलिस में की थी शिकायत बता दें कि, गोंडा में बीते दिनों उत्तर प्रदेश में कैबिनेट समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के गोंडा के जनसंपर्क अधिकारी वेद प्रकाश दुबे से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस ने धर दबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो फोन मोबाइल बरामद किए हैं. पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को जेल भेज दिया है. वेद प्रकाश दुबे ने थाना नवाबगंज में अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने की धमकी और रंगदारी मांगने के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया था.
आरोपियों ने कबूल किया जुर्म पुलिस ने प्रारंभिक जांच में जिला महाराजगंज के रहने वाले राम भरत को हिरासत में लिया लेकिन इस पूरी घटना में उसकाी भूमिका नहीं होने पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया. जांच में सामने आया कि पड़ोसी जिले अयोध्या के नए घाट पर एक मोबाइल शॉप का मालिक और गोंडा के नबाबगंज के रहने वाले लवकुश यादव ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था. दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
यह भी पढ़ें: