Gonda News: ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे पैसे, कई जिलों में दे चुके हैं अंजाम, पुलिस ने दो को पकड़ा
Gonda Police: आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर ट्रांजेक्शन से संबंधित समस्त कार्रवाई पूरा करते थे और जैसे ही पैसा एटीएम मशीन की ट्रे से बाहर आने वाला होता था वो एटीएम का पावर सप्लाई तार निकाल देते थे.
![Gonda News: ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे पैसे, कई जिलों में दे चुके हैं अंजाम, पुलिस ने दो को पकड़ा Gonda Police Busted Gang Used to withdraw money by tampering with ATM ANN Gonda News: ATM से छेड़छाड़ कर निकालते थे पैसे, कई जिलों में दे चुके हैं अंजाम, पुलिस ने दो को पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/874921e7e5c5253d3a7a27dc46c30e911677078078212448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News: गोंडा (Gonda) के थाना उमरी बेगमगंज और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. यह दो शातिर चोर बैंक एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने का काम करते थे. बीते दिनों इन्होंने कोतवाली नगर के आईडीबीआई बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए निकाले थे जिससे बैंक प्रबंधन की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कराया गया था और स्वाट और उमरी बेगमगंज पुलिस ने उमरी बेगमगंज से इन दोनों लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग उमरी बेगमगंज के एटीएम में घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
फिलहाल पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, एटीएम खोलने के उपकरण, 2 अवैध मोबाइल फोन, 2100 नगद और एक स्विफ्ट कार बरामद की है. यह दोनों शातिर चोर आगरा के रहने वाले हैं, इस गैंग का एक साथी उत्तराखंड के हरिद्वार में बैंक से एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर पैसे निकालने के मामले में जेल गया है फिलहाल जानकारी के अनुसार इनके गैंग के कुछ लोगों की गोंडा के मेवतियांन मोहल्ले में रिश्तेदारी है. फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने आरोपियों वाहिद और फैजान खान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, एटीएम खोलने में प्रयुक्त सामग्री, 1 स्विफ्ट डिजायर और 2100 रूपये नगद बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना उमरी बेगमगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि गोंडा के उमरी बेगमगंज और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनका एक साथी उत्तराखंड के हल्द्वानी से इसी मामले में जेल जा चुका है. जानकारी के अनुसार इनके कुछ साथियों की गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के मेवतियांन मोहल्ले में रिश्तेदारी है जिसकी भी जांच कर कार्रवाई की जा रही है. यह दोनों शातिर चोर एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग उमरी बेगमगंज क्षेत्र के एटीएम में घटना को अंजाम देने वाले थे. इनके पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड, एटीएम खोलने के उपकरण, दो मोबाइल फोन और 2100 रुपए और एक कार बरामद की गई है. इन दोनों में से एक आगरा तो दूसरा अलीगंज का रहने वाला है.
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि आरोपी एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर ट्रांजेक्शन से संबंधित समस्त कार्रवाई पूरा करते थे और जैसे ही पैसा एटीएम मशीन की ट्रे से बाहर आने वाला होता था वो एटीएम मशीन का पावर सप्लाई का तार निकाल देते थे, जिससे ट्रांजेक्शन फेल हो जाता था और पैसा ट्रे से बाहर निकल आता था. अगर पैसा बाहर आने में कोई समस्या होती थी तो उसे पेचकस और वायर से बाहर निकाल लेते थे. इसके बाद बैंक कस्टमर केयर को फोन कर ट्रांजैक्शन फेल की शिकायत दर्ज करा देते हैं बैंकिंग नियमों के अनुसार कुछ दिनों में धनराशि खाते में वापस आ जाती थी. इन लोगों ने कई जिलों और कई राज्यों में इस तरह ठगी की है.
यह भी पढ़ें:-
Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)