गोंडा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 9 मोटरसाइकिलें बरामद
यूपी के गोंडा में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोटरसाइकिलें बरमाद की हैं.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मनकापुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर उनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें और कई पार्ट्स बरामद किए हैं. चोरों के पास से दो अवैध तमंचे और चाकू भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी चोर बस्ती के रहने वाले हैं.
मुखबिर से मिली सूचना चोर मोटरसाइकिलों की चोरी करते थे. इतना ही नहीं चोर उनके पार्ट्स को निकालकर बेचने का भी काम करते थे. मुखबिर की सूचना पर मनकापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि अशरफाबाद जंगल में मोटरसाइकिल को खोला जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पकड़ा और उनकी निशानदेही पर अन्य मोटरसाइकिलों को भी बरामद कर लिया.
4 चोरों को किया गिरफ्तार अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ रहीं थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर समेत पुलिस की अन्य टीमों को काम पर लगाया गया था. मनकापुर पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोटरसाइकिलें बरमाद की हैं.
बदल देते थे नंबर प्लेट पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम राजेश पाण्डेय, ताहिर अली, राजकुमार, राजन उर्फ शान्ती विजय शुक्ला हैं. पूछताछ के दौरान पता चला है कि गिरोह का सरगना राजेश पाण्डेय है, जो गोंडा और आसपास के क्षेत्रों से मोटरसाइकलों की चोरी करवाकर उनकी नंबर प्लेट बदल देता था. इसके बाद उन्हें बेच दिया जाता था. आरोपियों ने थाना मनकापुर और खोड़ारे से मोटरसाइकिल चुराने की बात स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें: