Gonda News: पुलिस के मिली बड़ी सफलता, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल सहित ये सामान हुआ बरामद
Gonda Police: गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है, जिन पर पहले से ही नकबजनी लूट, हत्या का मामला दर्ज था.
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा के थाना कर्नलगंज (Karnalganj) और स्वाट टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और डकैती के आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से अवैध तमंचा, एक चोरी की मोटरसाइकिल और लगभग लूटपाट के ढाई लाख रुपए के सामान बरामद करते हुए दो बदमाश ज्ञानचंद पासी और जंग बहादुर को गिरफ्तार किया है. ज्ञानचंद पासी के खिलाफ 42 मुकदमे दर्ज हैं तो वहीं जंग बहादुर के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं. इन बदमाशों ने बीते दिनों कर्नलगंज के धमसड़ा गांव में डकैती की थी और डकैती के दौरान दो व्यक्तियों पर फायरिंग की थी.
घटना की सूचना होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था, जिसके बाद पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह दो शातिर बदमाश पहले से ही लूट हत्या और डकैती के मामले में जेल जा चुके थे और पैरोल पर छूट गए आए थे. बीते दिनों कर्नलगंज क्षेत्रों में लगातार ताबड़तोड़ चोरी की घटनाएं होने में इनका हाथ था. उनकी पहचान उजागर हुई है यह दोनों शातिर अपराधी परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी और लूट के जेवरात को बरामद कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 24 फरवरी को थाना करनैलगंज क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था और डकैती के दौरान दो व्यक्तियों पर बदमाशों ने फायरिंग की थी. चार अज्ञात चोरों को परिवार और गांव वालों द्वारा घेराबंदी करने पर चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिसमें 2 लोग घायल हुए, जिनका इलाज चल रहा है. गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड रहा है, जिन पर पहले से ही नकबजनी लूट, हत्या का मामला दर्ज था. जमानत पर छूटने के बाद इन लोगों ने फिर से आपराधिक कृत्यों को अंजाम देना शुरु कर दिया था. दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जबकि इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-