गोंडा: ड्रोन से कच्ची शराब बनाने वाली जगह पर छापेमारी, 12 भट्टियां नष्ट और 7 पर FIR
Gonda Crime News: गोंडा आबकारी विभाग को कई दिनों से क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. इस पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी ने भी सख्त निर्देश दिए थे. विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की.
![गोंडा: ड्रोन से कच्ची शराब बनाने वाली जगह पर छापेमारी, 12 भट्टियां नष्ट और 7 पर FIR Gonda Police Excise department Raid Destroyed 12 Liquor Distilleries and Filed FIR ANN गोंडा: ड्रोन से कच्ची शराब बनाने वाली जगह पर छापेमारी, 12 भट्टियां नष्ट और 7 पर FIR](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/add5daafb0118ca9cd89dfe2cc724fb51730204170871651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda News Today: गोंडा जिले में आबकारी विभाग और नवाबगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा गांव में 300 लीटर अवैध कच्ची शराब और 1000 लीटर लहन बरामद किया है. टीम ने 12 अवैध शराब भट्टियों को नष्ट कर सात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस और आबकारी विभाग को इन गांवों में अवैध शराब बनाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थीं. इसके बाद गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.
ड्रोन से इन जगहों किया चिह्नित
मंगलवार (29 अक्टूबर) को ड्रोन कैमरों की मदद से आबकारी विभाग ने अवैध ढंग से कच्ची शराब बनाने वाले इन स्थानों को चिह्नित किया. विभाग ने संदिग्ध स्थानों को चिह्नित करने बाद नाव के सहारे मौके पर पहुंची. आबकारी विभाग ने नवाब गंज पुलिस और पीएसी की एक कंपनी के साथ संयुक्त रुप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.
विभाग ने की सफल कार्रवाई
इस संबंध गोंडा जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि एक कंपनी पीएसी की मदद से इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगातार इस तरीके से अभियान चला करके अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गोंडा जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि बड़े पैमाने पर नवाबगंज थाना क्षेत्र के कई गांव में अवैध शराब बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाकर टीमें कार्रवाई भी कर रही हैं और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
'आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई'
जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया के मुताबिक, इस बार ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब बनाने वाले स्थानों की पहचान की गई और नाव के सहारे पहुंचकर छापेमारी की गई. डीएम के निर्देश पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: Mohit Pandey Case: मोहित पांडेय मामले में अखिलेश यादव, मायावती योगी सरकार पर हमलावर, जानें- अभी तक क्या-क्या हुआ?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)