पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन में गोंडा पुलिस, अपराधियों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
गोंडा में पुलिस मुनादी करवाकर लोगों से अपील कर रही है कि अगर तय सीमा के अंदर कोई भी अपराधी अपने गांव या क्षेत्र में आता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें. अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए पुलिस लगातार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस चुनाव में खलल डालने वाले अपराधियों पर जिला बदर और गुंडा एक्ट सहित अन्य कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस गुंडा एक्ट के जो अपराधी हैं उनके गांव में मुनादी करवाकर लोगों से अपील कर रही है कि अगर तय सीमा के अंदर कोई भी अपराधी अपने गांव या क्षेत्र में आता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें. अपराधी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस करेगी कार्रवाई प्रदेश सरकार के निर्देश पर गोंडा जिला प्रशासन और पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट, जिला बदर सहित अन्य कार्रवाई कर रही है. अपराधियों के घरों पर जाकर मुनादी कर जिले से बाहर रहने की अपील कर रहे हैं. अगर जिला बदर अपराधी जिले में जिला बदर रहते हुए रहेगा तो उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
गांव में बजी डुगडुगी जिले के इटियाथोक पुलिस ने रमजान बकरीदी नाम के अपराधी को गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर किया है और उसके गांव में डुगडुगी बजाकर मुनादी करवाते हुए लोगों को चेताया है कि तय समय सीमा 6 महीने के अंदर अगर अपराधी अपने क्षेत्र में आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: