Gonda Missing Girls Found: यूपी के गोंडा (Gonda) में संदिग्ध हालत में गायब हुई 4 लड़कियों को 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया गया है. थाना उमरी बेगमगंज क्षेत्र में ये लड़कियां एक दिन पहले लापता हो गई थी, जिसके बाद पुलिस (Gonda Police) ने कार्रवाई करते हुए इन्हें पड़ोसी जनपद अयोध्या (Ayodhya) के टेढ़ी बाजार से बरामद कर लिया है. ये लड़कियां अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) से मुंबई जाने की फिराक में थीं. 


खबर के मुताबिक ये चारों लड़कियां किसी के बहकावे में आकर मुंबई जाने के लिए घर से निकली थीं. इन्होंने घर पर खेत में काम करने जाने का बहाना बनाया और फिर मुंबई जाने के लिए अयोध्या रेलवे स्टेशन की ओर निकल गईं. देर शाम तक जब ये लड़कियां घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों ने थाना उमरी बेगमगंज में लिखित सूचना दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और परिजनों की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई. 


मुंबई जाने की फिराक में भी लड़कियां


इस मामले की जांच के लिए पुलिस, स्वात और सर्विलांस की टीम को लगाया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये लड़कियां किसी एक के बहकावे में आकर मुंबई जाने की कोशिश में हैं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पड़ोसी जनपद अयोध्या के विवाद से चारों बालिकाओं को सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. इन चारों में से एक लड़की की उम्र 18 साल है जबकि तीन लड़कियों की उम्र 18 साल से कम है. पुलिस की इस कार्रवाई से परिजन खुश हैं. 


अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज प्रजापति ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि थाना उमरीबेगमगंज पुलिस इस मामले में लोगों से बात करते हुए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लड़कियों का सुराग लगाया, जिसके बाद मात्र 24 घंटे के अन्दर चारों को अयोध्या टेढ़ी बाजार की वर्मा कॉलोनी से बरामद कर लिया गया है. नियम के अनुसार इन्हें वन स्टाप सेन्टर में सुपुर्द किया गया है जिसके बाद उन्हें CWC के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा.


ये भी पढ़ें- UP News: 'चढ़ावा बंद हो जाएगा', स्वामी प्रसाद मौर्य का ब्राह्मण समाज पर विवादित बयान