Cyber Fraud in Gonda: अगर आप ऑनलाइन पेमेंट व खरीदारी करते हैं तो ये खबर आप के लिए है. आप ऑनलाइन ठगी के शिकार हो सकते हैं. यूपी के गोण्डा जिले की जहां पर 15 भोले भाले लोगों से ऑनलाइन ठगी कर 14,70,285 रुपये की धोखाधड़ी की गई. जिसकी शिकायत के बाद साइबर सेल पुलिस ने पीड़ित परिवार के पैसे वापस कराए हैं. बताते चलें कि, इस समय में साइबर अपराधियों द्वारा लाटरी, ऑनलाइन KYC,सस्ते दामों पर गाड़ी खरीदने/बेचने, टावर लगवाने, बोनस पॉइंट देने, क्रेडिट लिमिट बढ़वाने, CSP अलाटमेंट, पैसे रिफंड करवाने, रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड, सस्ते दामों पर इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने इत्यादि के प्रलोभन देकर साइबर अपराध किया जा रहा है, और लोग अपनी जमा पूंजी उसमें गंवा रहे हैं.
गोण्डा पुलिस ने वापस दिलवाई ठगी की रकम
जिले में आज साइबर सेल पुलिस गोण्डा टीम ने ठगी शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए 15 लोगों के 14,70,285 रुपये को पेमेंट गेटवे/सम्बंधित बैंक से संपर्क एवं पत्राचार कर पीड़ितों के खाते में वापस कराया. ठगी गयी धनराशि वापस होने पर आवेदकों द्वारा गोण्डा पुलिस को धन्यवाद किया गया है. पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने खुलासा करते हुए बताया कि, साइबर ठगी से बचने हेतु ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते समय पैसे फंस जाने पर कभी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर गूगल से सर्च न करें, सम्बंधित कंपनी के एप में ही कांटेक्ट नंबर होता है, वहीं से सम्पर्क करें एवं अपने बैंक को तत्काल इसकी सूचना दें.
सावधानी बरतें
किसी भी अंजान व्यक्ति के फोन कॉल पर कभी भी बैंक डिटेल, एटीएम डिटेल शेयर न करें. लालच में आकर अनावश्यक रूप से किसी भी लिंक को न खोलें आपके मैसेज बॉक्स में आये किसी सन्देश/ओटीपी को किसी अन्य को शेयर न करें. बैंक/यूपीआई कभी भी आपसे आपके खाते की डिटेल कॉल पर नहीं मांगता है. बैंक खाते की केवाईसी बैंक जाकर ही अपडेट कराएं, ओलेक्स या किसी अन्य एप से गाड़ी, मोबाइल या कुछ अन्य खरीदारी के लिए एडवांस पेमेंट कभी न करें, सामान मिलने के बाद ही पेमेंट करें. अपनी निजी तस्वीर वीडियो शेयर करने से बचें, अपना आधार/पैन किसी अज्ञात व्यक्ति को न सौपें, न ही किसी ऑफर के लालच में कहीं पर अंगूठा लगाएं.
ये भी पढ़ें.