Gonda News: गोंडा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई पर 26 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में सपा नेता समेत तीन के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने जुबैर अहमद नाम के शख्स को जमीन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करके उससे पैसे ऐंठ लिए. जब पीड़ित ने उनसे पैसे मांगे तो अमीक जामेई ने उन्हें घर से धक्का देकर भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी. 


करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सकरौर पश्चिमी गांव के रहने वाले जुबैर अहमद ने सपा नेता अमीक जामेई, मुकीद खान और इफ्तेखार अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा समेत कई धाराओं एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. इस बीच सपा नेता के पैसे गिनते हुए वीडियो भी सामने आया है. 


सपा प्रवक्ता अमीक जामेई पर ठगी का आरोप
पीड़ित जुबैर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि साल 2022 में निंदूरा के रहने वाले पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड मुकीद खान और इफ्तखार अंसारी ने जमीन दिलाने नाम पर उसकी अमीक जामेई से मुलाकात कराई गई थी. उन्हें बाराबंकी में सस्ते दाम पर जमीन खरीदने का झांसा दिया गया था. जुबैर ने अच्छी ज़मीन देखते हुए 3.30 लाख रुपये वहीं उन्हें दे दिए. 


कुछ दिन बाद जुबैर ने अपने दामाद के मोबाइल से सपा नेता के मोबाइल पर 1 लाख रुपये ट्रांसफर किए. पैसा ट्रांसफर करने के बाद अमीक जामेई ने अपने मोबाइल नंबर से पीड़ित के नंबर पर व्हाट्सएप करके 5 लाख रुपये पूरा होने की बात कही थी. इसके बाद पीड़ित ने अपने घर पर उन्हें  10 लाख रुपये और दिए, जिसका उसने वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में अमीक जामेई पैसे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि मुकीद खान और इफ्तेखार अंसारी पैसे गिनते दिखाई देते हैं. 


पैसे लेते हुए वीडियो भी वायरल
एक महीने बाद जुबैर दो चेकों के जरिए 5-5 लाख रुपये फिर दिए. कुछ दिन बाद मुकीद खान पीड़ित के घर पहुंचे और बचे हुए 11 लाख रुपये लेकर गए. अगले दिन जमीन बैनामा करवाने की बात कही. जब पीड़ित बाराबंकी पहुंचकर जमीन देखा तो वहां पर दूसरे लोगों द्वारा जमीन की बिक्री की जा रही थी. पीड़ित ने जब अमीक जामेई से पैसा वापस करने की मांग की तो सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित को धक्का देखकर अपने घर से भगा दिया.


इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने कहा कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में धारा 420, 406 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


दो बार स्थगित होने के बाद नए विवाद में घिरी यूपी PCS की प्रारंभिक परीक्षा, जानें क्या है मामला