Gonda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोंडा की थाना नवाबगंज (Police Station Nawabganj) पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो अलग अलग पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपये के इनामी गौ तस्करी में वांछित चल रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. नवाबगंज पुलिस ने कल 25000 के इनामी वांछित चल रहे गौ तस्कर (Cow Smuggler) सलीम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था तो वहीं आज रात पुलिस ने दूसरे 25000 रुपये के इनामी बदमाश गौ तस्कर सब्बू को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. 


कहां के रहने वाले हैं बदमाश
बदमाश के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है. ये दोनों गायों की तस्करी करते थे. सब्बू एक अर्न्तराज्यीय गौ तस्कर है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ गोवंशीय पशुओं की तस्करी यूपी, बिहार और झारखण्ड राज्यों में किया करता था. सब्बू ताजपुर कोड़रा थाना कैंट जनपद अयोध्या का रहने वाला है तो सलीम थाना रोहानी जनपद अयोध्या का रहने वाला हैं.


Uttarakhand: कांग्रेस विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद यशपाल आर्य ने बताया पार्टी कैसे करेगी काम, जानिए- क्या है योजना


पुलिस पार्टी पर गोली चलाया
नवाबगंज पुलिस क्षेत्र भ्रमण कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सब्बू की परशुरामपुर रोड कोयला डिपो के पास घेराबन्दी कर गिरफ्तारी का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलायी गयी. गोली सब्बू को लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. सलीम के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस  बरामद किया गया. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी नवाबगंज भेजा गया है. 


बरामद ट्रक में मिले थे 24 गोवंश
रात्रि गश्त के दौरान थाना नवाबगंज क्षेत्र से गोवंश से लदा हुआ एक ट्रक बरामद हुआ था जिसमें 24 गोवंश लदे थे जिनमें से 4 की मृत्यु हो गयी थी. बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज में पशु क्रूरता अधिनियम में मामला दर्ज हुआ था. 


दो पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं
थाना नवाबगंज पुलिस ने गैंग के एक आरोपी दिलीप यादव को 8 अप्रैल को और दूसरे आरोपी सलीम को 10 अप्रैल को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. आज तीसरे आरोपी गौ तस्करों के सरगना सब्बू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया.


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार, 60 हजार की लूट मामले में चल रहा था फरार