Gonda News: गैंगस्टर इंदल यादव के खिलाफ गोंडा पुलिस का बड़ा एक्शन, करोड़ों की प्रॉप्रटी कुर्क
UP News: गोंडा की थाना नवाबगंज पुलिस ने दुर्गापुर माझा के रहने वाले गैंगस्टर के अपराधी इंदल यादव की अपराध से अर्जित की गई एक करोड़ 84 लाख 71 हजार 186 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है.
Gonda News: गोंडा की थाना नवाबगंज पुलिस ने दुर्गापुर माझा के रहने वाले गैंगस्टर इंदल यादव की अपराध से अर्जित की गई एक करोड़ 84 लाख 71 हजार 186 रुपए की संपत्ति को कुर्क किया है. इस कार्रवाई के दौरान तहसील तरबगंज के प्रशासनिक अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे पुलिस इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप का माहौल बना हुआ है.
आज थाना नवाबगंज पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम-इन्दल यादव पुत्र ग्राम दुर्गागंज मांझा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा और 04 नफर अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत किया था. इसी परिपेक्ष्य में जिला मजिस्ट्रेट गोंडा के वाद संख्या-318/2022 सरकार बनाम इन्दल यादव के विरुद्ध धारा-14(1) के तहत संपत्ति कुर्की आदेश पारित किया गया था. पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के पर्यवेक्षण, उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी तरबगंज व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा गैंगस्टर इन्दल यादव की अपराध से अर्जित की गई मकान/भूमि/मोटरसाइकिल जब्त की गई.
क्षेत्राधिकारी ने दी ये जानकारी
संसार सिंह राठी क्षेत्राधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में गैंगस्टर के अपराधी द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्क की गई जिसमें उसके कृषि भूमि, मकान और मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है जिसकी अनुमानित लागत एक करोड़ 84 लाख 71 हजार 186 रुपए है भविष्य में भी गोंडा जनपद में इस तरह की कार्रवाई ऐसा अपराधियों के खिलाफ जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें-