Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से पुलिस विभाग को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जिले नगर कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस आरक्षक युवक से एक हजार रूपए की रिश्वत की मांग कर रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिये हैं. 


गोंडा जिले के नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही का पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर 1000 रुपए का रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नगर कोतवाली में तैनात सिपाही पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है.वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं.


पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए मांगी रिश्वत 
दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के रहने वाले एक युवक द्वारा पासपोर्ट बनवाने को लेकर के ऑनलाइन आवेदन किया गया था और पुलिस वेरिफिकेशन के लिए नगर कोतवाली में गया था. जहां से पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने को लेकर के नगर कोतवाली में तैनात सिपाही द्वारा युवक को फोन करके नगर कोतवाली बुलाया गया और पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 1000 रिश्वत की मांग की गई. जब युवक ने रिश्वत देने से मना किया तो पासपोर्ट में रिपोर्ट लगाने से इनकार कर दिया. 


अधिकारी ने दिए जांच के आदेश 
वहीं पुलिस कर्मी के रिश्वत मांगने के मामले मे नगर कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायरल वीडियो मेरे संज्ञान में आया है पूरे मामले में जांच कराई जा रही है दोषी मिलने पर आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी. पासपोर्ट में रिपोर्ट लगवाने के नाम पर किसी भी प्रकार की रिश्वत कोई नहीं ले सकता है नि शुल्क में रिपोर्ट लगाई जाने का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: उत्तराखंड में कोविड के नए वेरिएंट JN1 का मिला मरीज, 72 वर्षीय महिला में वायरस की पुष्टि