UP News: गोंडा न्यायालय (Gonda Court) में पेशी के लिए लाया गया कैदी गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना से पुलिस विभाग (Police Department) में हड़कंप मच गया. पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई है. निहालपुरवा गांव का रहने वाला कैदी श्यामू कोरी गायत्री पुरम में हुए दोहरे हत्यकांड का आरोपी है जो जिला कारागार में बंद था. उसके फरार होने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए हैं और पुलिस बंदी को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है. न्यायालय से बाहर आते बंदी का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस श्यामू कोरी को पकड़ने में लगी हुई है. 


फरार होने के बाद तेज हुआ तलाशी अभियान


उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं. कैदी के फरार होने की सूचना पर पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस कर्मियों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन फरार बंदी का कोई पता नहीं चल सका. न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. फुटेज में वह न्यायालय के लखनऊ रोड गेट पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.


UP Politics: राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जयंत चौधरी को बुलाया, राजभर को नहीं दिया न्योता


पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी हो सकती है कार्रवाई


 इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि जनपद गोंडा में जिला कारागार से कुछ आरोपियों को न्यायालय में पेशी पर लाया गया था. इसी दौरान एक आरोपी सिपाही को झटका देकर भाग गया. पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया. तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी सदर को इसकी जांच सौंपी गई है यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें -


Ramnagar Accident News: उत्तराखंड के रामनगर में भीषण सड़क हादसा, नदी में गाड़ी गिरने से 9 की मौत