UP Election 2022: गोंडा में बोलीं प्रियंका गांधी- यूपी में हो रही है धर्म की राजनीति, विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरा
UP Elections: उत्तर प्रदेश में छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को छुट्टा जानवरों की जानकारी नहीं थी. जब चुनाव आया तो छुट्टा जानवर याद आया है.
![UP Election 2022: गोंडा में बोलीं प्रियंका गांधी- यूपी में हो रही है धर्म की राजनीति, विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरा Gonda Priyanka Gandhi said politics of religion is happening in UP surrounds the government on the issue of development ann UP Election 2022: गोंडा में बोलीं प्रियंका गांधी- यूपी में हो रही है धर्म की राजनीति, विकास के मुद्दे पर सरकार को घेरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/24/1b12247e1a4f6f073a37b61c8454720d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: गोंडा में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है. सभी राजनीतिक पार्टियां पुलिस ताकत झोंकने में लगी हुई हैं. बड़ी-बड़ी जनसभाएं कर रही हैं. आज कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गोंडा के गौरा विधानसभा क्षेत्र के मसकनवा में कांग्रेस प्रत्याशी राम प्रताप सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए वोट की अपील की. वहीं, बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और जाति की राजनीति कर रही है और गरीब को गरीब ही रहने देना चाहती है. जिस तरीके से आपके घर में कोई रहता है तो लोग उस से काम करवाते हैं फिर भी आप लोग ऐसी सरकारों पर वोट क्यों दे रहे हैं.
प्रदेश में छुट्टा जानवरों के मुद्दे पर प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी को छुट्टा जानवरों की जानकारी नहीं थी. जब चुनाव आया तो छुट्टा जानवर याद आया है. छत्तीसगढ़ में छुट्टा जानवरों से निजात पाने के लिए कई काम किए हैं और यूपी में धर्म की राजनीति हो रही है. गौशाला में बदहाल हैं. गाय मर रही है, जिंदा गायों को दफनाया जा रहा है. वही यहां पर छुट्टा जानवरों से लोग परेशान हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. महंगाई धर्म जाति देख कर नहीं आती है फिर भी आप लोग क्यों धर्म जाति के आधार पर वोट डालते हो. बीजेपी सरकार झूठ बोलकर सत्ता में आती है और राज करती है. पीएम मोदी ने 16 हजार करोड़ रुपये में दो हवाई जहाज खरीदे हैं. किसानों को मारा जा रहा है.
प्रियंका गांधी ने कही ये बड़ी बात
प्रियंका गांधी ने कहा, 'मैं मंच से पीएम मोदी से पूछना चाहती हूं कि क्या चुनाव के बाद राशन मिलेगा डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ेंगे या नहीं बढ़ेंगे. धर्म जाति की राजनीति करने की साजिश है. जब मनरेगा था तो गरीबों को काम दिया गया था. यहां के लोग अन्य राज्यों में जाकर अपना हुनर दिखाते हैं लेकिन यहां पर लोगों के हुनर का कोई मतलब नहीं है. हमारी सरकार की तो 72 हजार करोड़ रुपये किसानों के कर्ज माफ किए गए थे. बिजली बिल हाफ की गए थे. कांग्रेस पार्टी ने 40% महिलाओं को चुनाव में उतारा है. जिन महिलाओं के परिवार के साथ अत्याचार हुआ था, वह महिलाएं चुनाव लड़ रही हैं. बीजेपी की नीति केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए है, चुनाव आ गया तो रो रहे हैं. माफी मांगे, अब राशन बांट रहे हैं. अगर लोगों को शिक्षित कर दिया जाएगा तो धर्म-जाति की राजनीति बंद हो जाएगी.
बीजेपी सरकार पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने 12 लाख नौकरी के पद खाली हैं. पीएम मोदी ने पब्लिक यूनिट को भेज दिया है. अब रेलवे को बेचने की बात कर रही है. यूपी में किसानों की जमीन उपजाऊ है. लेकिन उनकी उपज के दाम नहीं मिल रहे हैं. रोजगार नहीं है. छोटा धर्म से लोग परेशान हैं. पीएम मोदी सीएम योगी बड़ी-बड़ी सुरक्षा में चलते हैं. बड़े महल में रहते हैं. प्रियंका गांधी ने चुनावी वादे भी किया कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो 40 महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा. महिलाओं को पुलिस में नौकरी दी जाएगी, जनता को 5 साल मुफ्त में राशन दिया जाएगा. इंटर पास छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी और कई योजनाओं का लाभ जनता को कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने पर दिया जायेगा. प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया के सामने बात करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कितनी भी एजेंशियां लगवा दी, गिरफ्तारी करवा दें लेकिन हम ऐसे बात जनता की समस्याओं को उठाते रहेंगे. सरकार को महंगाई और मुद्दे पर बात करनी चाहिए. परिवारवाद की बात कांग्रेस पार्टी पर करते हैं, परिवारवाद तो बीजेपी की पार्टी में भी है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)