Gonda News: गोंडा जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली नाबालिक लड़की को प्रेम जाल में फंसा कर गैर समुदाय के लड़के द्वारा अपहरण कर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामना आया है. पीड़ित लड़की के मां की तहरीर पर करनैलगंज कोतवाली पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को बरामद कर करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिक का अपहरण कर किया दुष्कर्म
करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरबटपुर गांव की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक लड़की को आरोपी फुरकान अहमद लगातार दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दे रहा था. आरोपी ने बीते 9 अक्टूबर को नाबालिक लड़की का अपहरण करके भाग ले गया था. जहां पर नाबालिक लड़की के साथ लगातार दुष्कर्म करके उसका धर्म परिवर्तन करा करके नाबालिग लड़की को मुस्लिम वेशभूषा में रख रहा था.
नाबालिग लड़की का बुर्के और नकाब में फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. पीड़ित लड़की की मां ने दोबारा से करनैलगंज कोतवाली में पहुंचकर आरोपी फुरकान अहमद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
विहिप किया थाने का घेराव
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद गोंडा के जिला महामंत्री धनंजय मणि त्रिपाठी अपने साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने आरोपी फुरकान अहमद के खिलाफ दुष्कर्म धर्म परिवर्तन सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है. धनंजय मणि त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना जिहादी मानसिकता की लोगों द्वारा षड्यंत्र करके किया गया है और यह लव जिहाद की घटना है.
हिंदू लड़की का धर्मांतरण मुस्लिम व्यक्ति ने करके उसके साथ दुष्कर्म किया है.आरोपी फुरकान अहमद के खिलाफ कठोर धर्म परिवर्तन और लव जिहाद सहित कई धाराओं कार्रवाई की मांग की मांग की है. साथ ही कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
पुलिस पर आरोपी से सांठगाठ का आरोप
वहीं पीड़ित लड़की की मां ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस पर आरोपी की मदद करने का आरोप लगाया है. आरोप लगाया है कि, पुलिस मेरी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. आरोपी की तरफ से ही सुनवाई की जा रही है. पीड़िता की मां ने पुलिस कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित की मां ने बताया कि, पुलिस हमारी लड़की को कहां से लेकर के आई यह मुझे जानकारी नहीं है. लड़की से भी नहीं मिलने दिया जा रहा है.
पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि, कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक प्रकरण सोशल मीडिया पर आया हुआ है. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी. कर्नलगंज पुलिस ने 10 दिन के अंदर ही कार्रवाई करते हुए 15 वर्षीय बालिका को बरामद किया है.
नाबालिक लड़की का धारा 161 के महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा बयान लिया गया है और न्यायालय में धारा 164 का बयान कराया जा रहा है. पूरे मामले में जो आरोपी था फुरकान अहमद उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. धारा 363,366 औऱ पॉक्सो एक्ट के तहत उसको गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके रिमांड लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Tunnel Accident: सुरंग में फंसी 40 जिंदगियों को बचाने की जंग जारी, नई ऑगर मशीन से मलबे की ड्रिलिंग शुरू