UP News: गोंडा (Gonda) में सोशल मीडिया (Samajwadi Party) पर सपा नेता को जगतगुरू ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Swaroopanand Saraswati) के निधन पर अमर्यादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. जब व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp Group) पर अमर्यादित टिप्पणी का स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा तो बीजेपी के पदाधिकारियों ने मनकापुर पुलिस में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई. तहरीर के आधार पर पुलिस ने सपा के जिला सचिव राजेश्वरी पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ग्रुप चैट में लिखी गई थी यह बात
बीते दिनों जगतगुरु ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन को लेकर सपा जिलाध्यक्ष नाम से संचालित व्हाट्सएप ग्रुप में सपा के जिला सचिव राजेश्वरी पटेल ने मर्यादित टिप्पणी की थी और लिखा था कि 'एक पाखंडी चला गया घोरवादी मुनवादी था. जय भीम.' जिसका स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद बीजेपी के पदाधिकारियों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की थी. तहरीर में राजेश्वरी पटेल के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली तथा समाज में अशांति फैलाने वाले मैसेज को लेकर के आरोप लगाया गया था.
पुलिस ने दी यह जानकारी
एसपी ने मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज राय को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार राय ने संबंधित धाराओं में जांच करके मुकदमा पंजीकृत कर दिया और आगे की विधि कार्रवाई शुरू कर दी गई. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि जगतगुरु ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर सपा के जिला सचिव राजेश्वरी पटेल ने सपा के व्हाट्सएप ग्रुप में अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर शिकायत की गई थी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें -