(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Lok Sabha Election 2024: गोंडा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
Lok Sabha Chunav 2024: चुनाव के बीच गोंडा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उजमा राशिद को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस की तरफ से उनको कोर्ट में पेश किया गया.
UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच गोंडा समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उजमा रशिद के ऊपर रचनाकार शत्रु संपत्ति पर कब्जा करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था. जिसके बाद से वो फरार चल रही थीं और गिरफ्तारी न हो इसके लिए कोर्ट में प्रयासरत थीं, लेकिन 20 दिन होने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. जिसके बाद गोंडा पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. अब बीती रात पुलिस ने लखनऊ से उनको हिरासत में लेकर कोतवाली नगर लाया गया फिर उनको उनके घर लाया गया. जहां पुलिस उनसे पूछताछ की गई. अलविदा जुम्मे की नमाज के उनका मेडिकल परीक्षण करवाने के बाद पुलिस कोर्ट में पेश किया गया.
सपा नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ बीते 16 मार्च को नगर कोतवाली में सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो सदर तहसील ने मुकदमा दर्ज कराया था. गोंडा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत रकाबगंज मोहल्ले में स्थित सरकारी शत्रु संपत्ति की जमीन पर गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद ने अभिलेख में कूट रचनाकार शत्रु संपत्ति अपने नाम करवा कर उसे पर कब्जा कर रखा था. साथ ही शत्रु संपत्ति की जमीन को कूट रचित दस्तावेजों के सहारे अपने नाम कर लिया गया था.
2020 में दर्ज की गई शिकायत
शत्रु संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर बीते वर्ष 2020 में एक शिकायत भी की गई थी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए शत्रु संपत्ति गृह मंत्रालय नई दिल्ली ने जांच के आदेश दिए थे. गोंडा जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने कमेटी गठित कर पूरे मामले की जांच कराई थी, जांच में शिकायत सही पाई गई. गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा को गृह मंत्रालय भारत सरकार ने पत्र लिखकर के कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे.
सुनवाई से पहले हुई गिरफ्तारी
16 मार्च को सहायक रजिस्ट्रार कानूनगो सदर तहसील गिरीश चंद्र सोनकर ने तहरीर देकर की गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद नगर कोतवाली पुलिस की तरफ से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई थी और पांडेय बाजार चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार गुप्ता की तरफ से पूरे मामले की जांच की जा रही थी.
वहीं गोंडा सपा नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद ने अग्रिम जमानत के लिए लखनऊ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी और अगली तिथि निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन हाईकोर्ट में सुनवाई होने से पहले ही नगर कोतवाली पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.
फरार उजमा राशिद को पुलिस ने दबोचा
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज रावत ने बताया कि 16 मार्च 2024 को थाना कोतवाली नगर पर सहायक रजिस्टर कानून ने कोतवाली नगर में आकर लिखित तहरीर दी थी. नगर पालिका अध्यक्ष उजमा राशिद की तरफ से शत्रु संपत्ति के अभिलेख में कूट रचनाकार संपत्ति को अपने नाम करवा लिया है, जिसमें जांच करने पर दोषी पाया गया है. जिस पर सुसंगत धाराओं में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई करते हुए आरोपी उजमा राशिद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024 Live: सहारनपुर में पीएम मोदी की रैली आज, शाम को गाजियाबाद में करेंगे रोड शो