Gonda Murder: यूपी के गोंडा (Gonda) में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक टीचर से मिलने आए लोगों ने उसके कमरे में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात के समय टीचर की बहन लखनऊ (Lucknow) में एक परीक्षा देने गई थी और वो अपने घर पर अकेला ही था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस व स्वाट टीम ने डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल का दौरा किया. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के पंतनगर की है. खबर मुताबिक यहां फोरबिसगंज मोहल्ले में कृष्ण कुमार यादव नाम का शिक्षक किराये के घर में अपनी बहन के साथ रहते थे. मृतक की बहन भी टीचर है. घटना के समय बहन लखनऊ में एग्जाम देने गई थी. आसपास के लोगों ने बताया कि रात को कृष्ण कुमार से कुछ लोग मिलने के लिए आए थे. वो उनके जानने वाले ही थे, जिसके बाद उन्होंने टीचर की हत्या कर दी. ये हत्या क्यों की गई और इसका मकसद क्या था, पुलिस इसकी जांच कर रही हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सारे आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
शुरुआती जांच में पुलिस ने किया ये दावा
पुलिस के मुताबिक कृष्ण कुमार के शरीर पर चोटों के भी कई निशान हैं. बीती रात शिक्षक कृष्ण कुमार यादव के कमरे पर उनका कोई जानने वाला आया था, जिसके बाद उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हुआ इसी दौरान उन्होंने धारदार हथियार से टीचर की हत्या कर दी.
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया है कि 35 साल के कृष्ण कुमार इटियाथोक क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज में शिक्षक थे. देर रात उनके घर कुछ जानने वाले लोग आए और उन्होंने किसी बात पर हुए विवाद के बाद उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना की सूचना 112 को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फोरेंसिक टीम ,डॉग स्क्वायड और एसओजी टीम संग जांच शुरू कर दी है. मृतक की छोटी बहन व रिश्तेदार भी पहुंच गए हैं.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है. वहीं इस हत्या के वारदात के पीछे के कारणों को तलाशने के लिए घटना के पीछे हर एंगल से जांच कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें- Lucknow News: लखनऊ में सनसनीखेज वारदात, दबंगों ने घर में घुसकर मां-बेटे पर एसिड से हमला, दोनों बुरी तरह झुलसे