गोंडा: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरे भारत को अपनी चपेट में ले रखा है. यूपी सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धीरे-धीरे लॉकडाउन बढ़ा रही है लेकिन संक्रमण के चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है. सपा सरकार के कद्दावर और जनप्रिय नेता विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह बीते एक महीने से कोरोना से संक्रमित थे. उनका इलाज राजधानी लखनऊ के मिडलैंड हॉस्पिटल में चल रहा था. 


शोक की लहर 
बीते कुछ दिनों से कई तरह की खबरें आ रहीं थी लेकिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के चलते पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह ने लखनऊ में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. पंडित सिंह के निधन की जानकारी मिलने पर गोंडा वासियों में शोक की लहर है. विनोद कुमार सिंह गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्ली गांव के रहने वाले थे. सपा सरकार में इनका अच्छा दबदबा और पैठ थी. 


लोकप्रिय नेता थे पंडित सिंह 
सपा सरकार बनने पर पंडित सिंह को मंत्री बनाया गया था. पहली बार ये चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री बने दूसरी बार जब सरकार बनी तो इनको राजस्व विभाग के राज्य मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई और उसी शासनकाल के दौरान इनको बाद में कैबिनेट कृषि मंत्री बनने का भी मौका मिला. गोंडा में ये सबसे लोकप्रिय नेता माने जाते थे. 


लगातार बढ़ रहा है मृतकों का आंकड़ा
कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है. बीती 5 मई को गोंडा जिला महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आनंद प्रकाश मिश्रा का कोरोना संक्रमण के चलते लखनऊ में निधन हो गया था. वो कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे. वहीं, विकास भवन में तैनात परियोजना निदेशक सेवा राम चौधरी की ही शहर के एक निजी कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.


ये भी पढ़ें:  


अखिलेश यादव बोले- कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, सपा कार्यकर्ता करें पीड़ितों की मदद