Gonda News: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को लखनऊ से श्रावस्ती जाते समय गोंडा के सपा कार्यालय पर पहुंचे. गोंडा में उन्होंने अपने पदाधिकारियों और नेताओं से मिले. इस दौरान सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. महिलाओं बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. गरीब कमजोर और किसान हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है. 


बीजेपी कराती है दंगा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सही मायने में तो दंगा भारतीय जनता पार्टी करवाती है लेकिन इस समय सरकार में है तो अपने सत्ता के नशे में लोगों पर जुल्म कर रही है. जिसको चाहती है गोली मरवा देती है और घर कब्जा कर लेती है. एक विशेष जाति के अपराधी इस सरकार में बढ़ रहे हैं. वही पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा वह अपने बयान बाजी के लिए मशहूर हैं और कभी-कभी वह अपने बयान को भी भूल जाते हैं. बीजेपी के शीर्ष नेताओं से उनकी बातें होती हैं, वह मिले हुए हैं. हाथी के दांत दिखाने के कुछ और, और खाने के कुछ और हैं. भले सावधान यात्रा निकाल रहे हो लेकिन वह बीजेपी के बड़े शीर्ष नेताओं से मिले हुए हैं. 


Mulayam Singh Yadav Health: मुलायम सिंह यादव का ताजा मेडिकल हेल्थ बुलेटिन जारी, अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव


दलीत है परेशान
स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग लोकतांत्रिक तरीके से जीती हुई पार्टियों को तोड़ने का काम करते हैं. जैसे दिल्ली में सरकार तोड़ने का काम कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए. बीजेपी से देश के संविधान को खतरा है जिस तरीके से भारत की राष्ट्रपति मुर्मू को राष्ट्रपति बना दिया गया, वह केवल वोट की राजनीति के लिए दलित को राष्ट्रपति बना दिए हैं और सही मायने में दलित परेशान है.


किया नीतीश कुमार का समर्थन
वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए कहा कि जब गुजरात के तीन बार का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ कर प्रधानमंत्री बन सकता है तो अपने पड़ोसी राज्य बिहार के 8 बार बार का मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के चुनाव लड़कर आखिर देश का प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता.


Ghaziabad News:पांच लाख रुपये कर्ज नहीं चुकाने पर दोस्तों में कहासुनी, एक दूसरे को उतारा मौत के घाट