7वीं क्लास की छात्रा अविका ने फिर किया गोंडा का नाम रोशन, अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर होंगी सम्मानित
गोंडा की रहने वाली 7वीं कक्षा की छात्रा अविका सुरभित को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नृत्य कला के लिए सम्मानित किया जाएगा. बाल कलाकार अविका ने इससे पहले भी जिले का नाम रोशन किया है.
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा की रहने वाली 7वीं क्लास की छात्रा और बाल कलाकार अविका सुरभित ने एक बार फिर से जिले का नाम रोशन किया है. आगामी 16 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाल कलाकार और छात्रा अविका सुरभित को करमवीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कोकिलाबेन अस्पताल के पास अंधेरी मुंबई में श्री नारी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान को पाने के लिए अविका उत्साहित हैं. अविका के माता-पिता और परिवार के अन्य लोग भी बेहद खुश हैं.
पहले भी जिले का नाम किया है रोशन बता दें कि, गोंडा के महाराजगंज पुलिस चौकी के पास अविका सुरभीत का परिवार रहता है. अविका की माता टीचर हैं. अविका गोंडा के एक निजी कॉलेज में 7वीं कक्षा की छात्रा हैं. 16 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अविका सुरभित को नृत्य कला के लिए सम्मानित किया जाएगा. बाल कलाकार अविका ने इससे पहले भी जिले का नाम रोशन किया है. इनको कई मेडल, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र मिल चुके हैं.
परिवार का मिला सहयोग एबीपी गंगा के साथ खास बातचीत में अविका सुरभित ने बताया कि 16 मार्च को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्हें नारी सम्मान दिया जाएगा. वो 4 वर्ष से कथक नृत्य कर रही हैं. डांस करने के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा. परिवार उत्साहित है. अविका ने बताया कि सम्मान पाने का श्रेय माता-पिता को जाता है. माता-पिता ने उनका हमेशा उत्साहवर्धन करते हुए पूरा सहयोग किया है.
ये भी पढ़ें: