Gonda Crime News: किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी, घटना स्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
UP Crime News: गोंडा में एक 15 साल के किशोर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मौके से पहुंची पुलिस की टीम ने घटना स्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
![Gonda Crime News: किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी, घटना स्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस Gonda teenager murder Sensation area police took stock incident site and started searching accused ann Gonda Crime News: किशोर की हत्या से इलाके में सनसनी, घटना स्थल का जायजा लेकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/4d9efd823429b1b70fb1d7675d1928d91713778724432856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda Crime News: गोंडा में थाना इटियाथोक क्षेत्र खटिकन पुरवा दलपतपुर के गांव में 15 वर्ष के किशोर की धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई. 15 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी मची है तो पुलिस अब साक्ष्य संकलन कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.15 वर्षीय किशोर मनीष यादव बीती रात में तिलक समारोह से लौट कर अपने घर आया था और रात में करीब 12 से 1 बजे के बीच के घर से बाहर शौच जाने की बात बताकर चला गया और और सुबह तक घर वापस नहीं आया. परिजनों को घर से लगभग 150 मीटर दूर खेत में मनीष यादव का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलने पर मौके से पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुटी हुई है. डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है. लेकिन जिस तरीके से गला काटकर निर्मम हत्या की गई है. उसके हिसाब से घटना का कोई बड़ा कारण रहा होगा. फिलहाल यह पुलिस की जांच और घटना के खुलासे के बाद सामने आएगा.पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के शरीर पर गले और हाथ में चोट के निशान पाए गए है.
अज्ञात लोगों ने की युवक की हत्या
20 अप्रैल की रात में मनीष यादव 15 पुत्र हनुमान प्रसाद यादव निवासी खटिकन पूरवा दलपतपुर में निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. दरअसल मृतक युवक रात में 12 बजे के करीब घर से 150 मीटर दूर खेत में सोच के लिए गया हुआ था. वहीं पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से युवक का गला और हाथ काट कर तथा शरीर के कई अंगों पर प्रहार करके निर्मम हत्या कर दी. सुबह खोजबीन के दौरान परिजनों को युवक शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर फॉरेंसिक डांग स्क्वायर टीम ने घटनास्थल का जांच पड़ताल कर साक्ष्य संकलन किया है.
पुलिस की टीम जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इटियाथोक के थाना प्रभारी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना इटियाथोक क्षेत्र के खटिकन पूरवा के दलपतपुर गांव में सुबह 7 बजे सूचना मिली थी, कि 15 वर्षीय युवक का शव मिला है. मैंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया है और मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम संकलन में जुटी हुई है. पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. एसपी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)