Free Ration Scheme: यूपी के गोंडा (Gonda) में केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार हर घर मुफ्त अनाज पहुंचा रही है तो बिचौलिये माल काट रहे हैं. कोटेदार गरीबों के अनाज पर डाका डाल रहे हैं  खाद्यान्न कार्ड धारकों को कोटेदार प्रति यूनिट कम खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है. खाद्यान्न कार्ड धारक (Ration Card) बिना कोई शिकायत के जो खाद्यान्न मिल रहा है उसी से अपना गुजर-बसर करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला गोंडा के इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के गजाधरपुर का है जहां पर कोटेदार की मनमानी सामने आई है. 


कोटेदार की मनमानी आई सामने


खबर के मुताबिक गजाधरपुर ग्राम पंचायत में असली कोटेदार का काम ना करके जो उनके प्रतिनिधित्व है वो कोटेदार चला रहे हैं. यही नहीं कोटेदार कार्ड धारक के प्रति कार्ड धारक से घतौली कर उनकी आंखों के सामने प्रति यूनिट कम राशन दे रहा है. खाद्यान्न लेने आए कार्ड धारकों का कहना है कि हम लोग कुछ नहीं बोलते हैं हर बार ही राशन कम मिलता है तो वहीं पूरे मामले पर कोटेदार ने कहा है कि हमारे यहां कोई गड़बड़ी नहीं होती है. हमको भी कम मिलता है इसलिए कम राशन हम कार्ड धारकों को देते हैं. इसके साथ ही उसने कहा कि हमारा घर दूर है इसलिए इनके यहां हमारा राशन बंटता है.
UP News: कमिश्नर से पंगा लेना पड़ा भारी, रिटायरमेंट से 7 दिन पहले नपे एलडीए के चीफ इंजीनियर, जानिए-पूरा मामला


जिला आपूर्ति अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले पर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव का कहना है कि अभी तक हमें ऐसी कोई सूचना नहीं मिली थी. आप के माध्यम से सूचना मिली है कि यहां पर घटतोली हो रही है. घोटाले की शिकायत पर जांच करवाई जाएगी और जांच के बाद जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी अभी तक किसी कोटेदार ने यह नहीं बताया है कि  खाद्यान्न उठान के समय कम खाद्यान्न दिया जाता है अगर ऐसी भी कोई शिकायत मिलेगी तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी लेकिन जिस तरीके से अगर घटतोली प्रति यूनिट की जा रही है तो उस कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-