Gonda: चोरों ने बड़ी सफाई से उड़ाए पैसे, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि कैमरे में हो गए कैद
Crime News: गोंडा में एक व्यक्ति को चोरों ने चपत लगा दी. चोरों ने बाइक की डिक्की में रखे 10,000 रुपये चुरा लिए.चोरी की सीसीटीवी कैमरेयह पूरी घटना में कैद हो गई.
Gonda News: गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र में दिन दहाड़े चोरों ने एक व्यक्ति को चपत लगा दी. चोरों ने बाइक की डिक्की में रखे 10,000 रुपये चुरा लिए और वहां से चलते बने. चोरों ने घटना को अंजाम इतनी सफाई से दिया कि इसकी खबर कानों कान किसी को भी नहीं हुई. चोरी की यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरअसल कोतवाली नगर क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के पास सिंचाई विभाग का रिटायर कर्मचारी बैंक से पैसे लेकर घर जा रहा था तभी नवरात्रि के सामान की खरीदारी करने के लिए दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी कर दुकान के अंदर खरीदारी करने लगा. तभी रेकी कर रहे एक चोर ने बड़ी आसानी से उसके बाइक कि डिक्की में रखे हुए ₹10000 चोरी कर लिया और वहां से फरार हो गया. पीड़ित ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. यह पूरी घटना 5 अक्टूबर की शाम 4 बजे की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी और तहरीर के आधार पर जांच में लग गई है. लेकिन शहर में बढ़ रहे चोरी के केस के से पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाता है.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
बीते 5 अक्टूबर को करीब 4 बजे शाम में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदेव सर्वयूपी ग्रामीण बैंक से अपनी पत्नी के खाते से ₹10000 निकालकर बैग में रखकर घर जा रहे थे और जब वह नवरात्रि में पूजन के लिए हवन सामग्री व अन्य सामान लेने के लिए एक किराने की दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर दिया और सामान की खरीदारी करने लगे, तभी अज्ञात चोर ने बाइक की डिक्की खोल कर पैसों से भरा झोला और झोली में रखा पासबुक व अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गया.
किराने की दुकान में लगे सीसीटीवी के द्वारा चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है. सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदेव ने कोतवाली नगर में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी और शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर जांच में जुटी हुई है. पीड़ित रामदेव कोतवाली नगर क्षेत्र के तिवारी पुरवा गांव का रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: