Gonda News: आंगनवाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुला खिलौना बैंक, डीएम बोले- हर तरह की हो व्यवस्था
UP News: गोंडा के विकास भवन में आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया. डीएम ने कहा इसमें सामाजिक लोगों के जुड़ने की जरूरत है.
Gonda Anganwadi News: गोंडा के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ आंगनवाड़ी आकांक्षा समिति की अध्यक्षता में केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खिलौना बैंक का उद्घाटन किया. इसमें प्रत्येक खिलौना शिक्षा से संबंधित होगा जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का पोषण से अतिरिक्त शारीरिक और मानसिक विकास होगा. इसके तहत विकास भवन में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया. प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में शिक्षा से संबंधित खिलौना भेजा जाएगा और चाइल्ड फाउंडेशन फंड की मदद लेकर और खिलौना भी खेला जाएगा.
इसमें सामाजिक लोगों के बीच चुनने की जरूरत है. अभी तक आपने ऐसे बैंक देखे-सुने होंगे जहां पर लोग अपनी करेंसी जमा करते हैं, लेकिन मुंडा जिला प्रशासन ने बच्चों के खेलने के लिए एक बैंक का उद्घाटन किया है. आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों का खिलौना बैंक के रूप में जमा रहेगा. साथ ही आंगनवाड़ी सेविका आपने केंद्रों में खिलौना ले जाकर बच्चों को ज्ञानवर्धक खिलौने से शिक्षा देंगे जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा.
डीएम ने क्या कहा?
मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया है कि विकास भवन में आज आकांक्षा समिति की अध्यक्षता महोदया और मेरे द्वारा विकास भवन में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को पढ़ने के साथ खेलने की व्यवस्था हो. इसमें खेलने के साथ-साथ पढ़ने का भी कंसेप्ट रहेगा. इसको बढ़ावा देने के संदर्भ में इसे सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाएगा, जिससे यह बच्चों के पोषण के साथ-साथ शिक्षा के विकास में भी कारगर साबित होगा.
इससे बच्चों का शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास भी होगा जिसका आज उद्घाटन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक लोग को जोड़ना है. उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर यह खिलौना भेजा जाएगा. चाइल्ड फाउंडेशन के माध्यम से जो फंड आएगा उसको और खिलौने खरीदने में मदद ली जाएगी.