PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिवस के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं यूपी के गोंडा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर कर्नलगंज में सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया और दिव्यांगजनों को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ट्राई साइकिल और कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कटरा ब्लॉक के 323 दिव्यांगजनों को 551 उपकरण वितरित किए.


दिव्यांगजनों की संख्या में कमी लाने के लिए सरकार प्रयत्नशील
 
 भारत सरकार की इस योजना के तहत दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण वितरित की गई जिसमें कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक कर्नलगंज भी मौजूद रहे तो वहीं बीजेपी सांसद ने दिव्यांगजनों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में दिव्यांगजनों की संख्या बढ़ी है और यातायात के नियमों का पालन करने के साथ उचित खानपान के जरिए दिव्यांगों की समस्या को दूर किया जा सकता है. भारत सरकार का प्रयास है कि देश में दिव्यांगजनों की संख्या में कमी लाई जाए. 


 बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने कही ये बड़ी बात


बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण ने सामाजिक अधिकारिता शिविर के आयोजन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जितने दिव्यांग यहां हैं उतने दिव्यांग दुनिया कितने किसी देश में नहीं हैं  सरकार का प्रयास है कि देश में दिव्यांग कोई हो ही ना पावे. लोगों को उचित खानपान की आवश्यकता है और यातायात नियमों के पालन किया सकता है जिससे दिव्यांगों की संख्या में कमी लाई जा सकता है.


इसे भी पढ़ें:


पीएम मोदी को सीधी चुनौती देंगे नीतीश कुमार, इन दो नेताओं को दिया गया बड़ा टास्क, यूपी में विपक्ष होगा गोलबंद


Viral Video: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य से मिलने अपनी फरियाद लेकर पहुंचा दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर निकाला बाहर