UP News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में होली खेलने जा रहे दो युवकों की शुक्रवार को सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक जख्मी युवकों की हालत गम्भीर है. पुलिस के अनुसार कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खरगूचांदपुर गांव के निवासी संजू सिंह, महेश सिंह और मोहित तिवारी एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली खेलने निकले थे और रास्ते में करनपुर रेशमफॉर्म के पास उनकी बाइक की टक्कर दूसरी मोटरसाइकिल से हो गई.
कोतवाली देहात पुलिस को हादसे की सूचना दी
पुलिस ने बताया कि दूसरी मोटरसाइकिल पर पड़ोसी गांव गुलाम पुरवा के निवासी सुरेंद्र तिवारी, करनपुर के निवासी महादेव यादव और अमरीश तिवारी भी होली खेलने जा रहे थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी छह घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया और कोतवाली देहात पुलिस को हादसे की सूचना दी.
Auraiya News: औरैया जिले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 709 कछुओं के साथ गिरफ्तार हुआ एक तस्कर
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों बाइकों के चालकों अमरीश तिवारी (30) और महेश सिंह (28) को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से जख्मी चार लोगों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-
Holi 2022: इस बार प्राकृतिक रंगों से खेलें होली, घर पर ही बनाएं केमिकल फ्री कलर्स, जानें झटपट रंग बनाने का तरीका