गोंडा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव में आज उस समय हड़कंप मंच गया, जब सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए और लोग एक दूसरे पर जमकर हमलावार हो गए. इस खूनी संघर्ष में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है. पूरा मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव के बरीसिंह पुरवा का मामला है.


दरअसल, आज सुबह गोंडा के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष खून के प्यासे हो गए दोनों पक्ष महाभारत की तरह हाथ में लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. इस लड़ाई में पुरुष की बराबर भागीदारी करती महिलाएं भी दिखीं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल है. वहीं पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण करवाकर अन्य वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है.


वहीं पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार का कहना है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के हरखापुर गांव वीरसिंह पुरावा में मारपीट की सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण करवा इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है.


यह भी पढ़ें.

मुजफ्फरनगर: किसानों का प्रदर्शन जारी, भारतीय किसान यूनियन ने दिल्ली-देहरादून हाई वे जाम किया, फोर्स तैनात