UP News: गोंडा में निरीक्षण के लिए एक साथ पहुंचे तीन मंत्री, अधिकारियों में मचा हड़कंप
Gonda News: यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनूप प्रधान ने गोंडा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पहले स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और फिर वो गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए.
Anoop Pradhan Valmiki In Gonda: यूपी के गोंडा (Gonda) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यूपी सरकार के तीन मंत्री गुरुवार को एक साथ जिले का निरीक्षण करने पहुंच गए. एक साथ तीन-तीन मंत्रियों के निरीक्षण से अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. यूपी सरकार के तीनों मंत्री पहले सर्किट हाउस पहुंचे वहां गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद अधिकारियों की मीटिंग के बाद तीनों मंत्री अलग-अलग औचक निरीक्षण पर निकल गए. इसी कड़ी में यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनूप प्रधान (Anoop Kumar) ने पहले स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा किया इसके बाद वो गौशाला का निरीक्षण करने पहुंच गए.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
स्वतंत्र प्रभार मंत्री अनूप प्रधान तो पंतनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्हें अस्पताल की सारी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त मिली. इसके बाद वो बिरवा बभनी की गौशाला भी पहुंचे. वहीं इस दौरान जब मीडिया ने उनसे ललितपुर की घटना को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रया में उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार किसी के साथ पक्षपात नहीं कर रही है. जो गलत कर रहा है उसके खिलाफ निश्चित कार्रवाई हो रही है. ललितपुर घटना में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो रही है और जांच के बाद भी और कार्रवाई होगी.
ललितपुर की घटना पर दिया ये जवाब
यूपी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार अनूप प्रधान ने कहा कि सीएम योगी के दिशा निर्देश के अनुसार एक कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री स्वतंत्र और एक राज्य मंत्री को हर कमिश्नरेट पर भेजा गया है ताकि व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा सके और जो कमियां हों उसके अंदर सुधार लाया जा सके. इस क्रम में राकेश सचान, रविंद्र जायसवाल और मैं खुद गोंडा में निरीक्षण के लिए आए हैं. अनूप प्रधान ने बताया कि उन्होंने आज पंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरान किया खुद 25-30 मरीजों से बात की. यहां सब कुछ ठीक है. वही ललितपुर घटना पर उन्होंने कहा कि घटना की जांचच करवाई जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. यह सब जांच के विषय हैं जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
Noida News: नोएडा गौर सिटी में बालकनी से कूदने की कोशिश कर रही थी महिला, पुलिस ने ऐसे बचा लिया