UP News: यूपी के गोंडा में रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित 'बड़ा खाना' में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को खुद खाना परोसकर जवानों के साथ बैठक खाया. पुलिस अधीक्षक ने खाना प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया.


पिछली बार आयोजित बड़ा खाना में प्रथम स्थान पाने वाले पीएसी के मुख्य आरक्षी ऋषिकेश राय ने फिर अपने ही 51 पूड़ी खाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 60 पूड़ी खाकर पहला स्थान हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया और रिक्रूट आरक्षी अमित कुमार सिंह ने 48 पूड़ी खाकर दुसरा स्थान हासिल किया. पुलिस अधीक्षक गोंडा ने प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी और रिक्रूट आरक्षी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया. इस मौके पर कई लोग शामिल हुए. 




विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार


 पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले मुख्य आरक्षी और रिक्रूट आरक्षी को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की गई. समस्त रिक्रूट आरक्षी पुलिस अधीक्षक के साथ भोजन कर प्रफुल्लित हुए. इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी बोलीं- आंख खोलकर सपना देखने वाले यूपी को लुटेरों के हाथ छोड़कर चले गए थे


PM Modi Security Breach: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, जानें- क्या कहा?