गोंडा: यूपी STF ने गोंडा में मेडिकल छात्र के अपहरण की वारदात को सुलझा लिया है. मेडिकल छात्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है और अपहरणकर्ता भी पकड़ लिए गए हैं. गोंडा में कैंपस से ही छात्र को अगवा कर लिया गया था और परिवार से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. परिवार शुक्रवार को अपहरणकर्ता को पैसे देने वाला था लेकिन उससे पहले ही STF ने आ छात्र को बरामद कर लिया.


हॉस्टल में रहता था छात्र
बता दें कि, बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीजोत के सत्संग नगर कॉलोनी के रहने वाले डॉ निखिल हालदार के बेटे गौरव गोंडा के एससीपीएम कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र है. गौरव कॉलेज के हॉस्टल में रहता था. गौरव 18 जनवरी की शाम तकरीबन चार बजे कॉलेज से लापता हो गया. जिसके बाद डॉ निखिल के मोबाइल पर 19 जनवरी की दोपहर में एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने उन्हें बताया कि उसने गौरव का अपहरण कर लिया है.


मांगी गई 70 लाख की फिरौती
अपहरणकर्ता ने डॉ निखिल हालदार से गौरव की रिहाई के लिए 70 लाख रुपये फिरौती मांगी थी. सूचना मिलने के बाद यूपी STF और पुलिस की टीमें कई जिलों में गौरव की तलाश में जुट गई थीं. मामले में यूपी STF ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. छात्र को सकुशल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:



मोदी सरकार किसानों के खिलाफ रच रही है साजिश, लड़नी होगी लंबी लड़ाई: जयंत चौधरी


अजित सिंह हत्याकांड में शूटर संदीप उर्फ बाबा पुलिस के शिकंजे में आया, इस तरह दिया घटना को अंजाम