Gonda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) ने बीते दिनों प्रधान प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या के बाद उनके घर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा में शोक व्यक्त किया. सांसद ने गोंडा पुलिस (Gonda Police) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधान प्रतिनिधि की मौत के जिम्मेदार यहां के नेता और स्थानीय पुलिस है. उन्होंने हत्या का जिम्मेदार क्षेत्राधिकारी मनकापुर को भी बताया और कहा कि पुलिस एक तरफ से उसको फंसाने में जुटी हुई थी.
अपने ही पार्टी के सांसद-विधायक पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद ने अपने ही पार्टी के सांसद और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग अन्य पार्टियों से आकर बीजेपी से टिकट पाकर जीत गए लेकिन जो अटल के जमाने से बीजेपी के कार्यकर्ता थे उनको बीजेपी का कार्यकर्ता नहीं मान रहे हैं. यहां के विधायक और सांसद का कहना है कि ठाकुर-ब्राह्मण और अन्य जातियों को यहां रहना है तो अल्लाह अल्लाह कहना है.
विधायक के इशारे पर काम करती है पुलिस-सांसद
बीजेपी सांसद ने जिला प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस बंधुआ मजदूर है और विधायक के इशारे पर काम करती है. गोंडा मंडलायुक्त पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे कुर्सी पर बैठे बैठे मौज ले रहे हैं, उनसे भी हिसाब लिया जाएगा. तांबेपुर प्रधान प्रतिनिधि भोलू सिंह की मौत के बाद बीजेपी सांसद ने ट्वीट कर इसके लिए यूपी पुलिस की नाकामी की बात कही थी. सांसद ने रामपुर गांव आकर जिला प्रशासन और बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा.