उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) कल गोंडा (Gonda) के उतरौला मार्ग पर स्थित संत खरखर दास आश्रम सोनबरसा पोखरा में आयोजित वार्षिक भंडारे में पहुंचे थे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज जहां प्रसाद ग्रहण किया. उन्होंने आश्रम में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि, भगवान की कृपा से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर धर्मनिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश की कुर्सी पर योगी आदित्यनाथ जी बैठे हैं.


ज्ञानवापी, मथुरा पर क्या कहा
साक्षी महाराज ने कहा, अब दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो रहा है. लोग कहते थे कि अयोध्या में ईंट रखने पर खून की नदियां बह जाएंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अयोध्या में गगनचुंबी मंदिर बन रहा है. मोदी जी ने बाबा विश्वनाथ का कायाकल्प कर दिया. अब ज्ञानवापी में भगवान प्रकट हो गए हैं. मथुरा की सुनवाई जल्द हो रही है और कुतुब मीनार का मामला कोर्ट में चला गया है. उन्होंने कहा, मोदी और योगी किसी के विरोध में नहीं हैं और ना ही बीजेपी सरकार किसी का विरोध कर रही है. बस जो सच है वो उद्घाटित होना चाहिए. 


हिंदुओं को लेकर मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, सरकार पर आरोप लगाते हुए मुसलमानों से की ये अपील


कृष्ण जन्म भूमि का फैसला शीघ्र-साक्षी महाराज
बीजेपी सांसद ने मंच से बोलते हुए कहा कि, वामपंथियों ने मूल सिद्धांतों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत कर हमारे धर्म को कमजोर किया है. हमारी संस्कृति और धर्म दुनिया में अब भी सर्वश्रेष्ठ है. विधर्मियों और मुगलों ने हमारे धर्म को नष्ट करने का प्रयास किया है. देश काल और परिस्थितियां बदलीं और अब सत्ता में योगी जैसा व्यक्ति आया है. काशी में नदी की वर्षों की तपस्या सफल हुई और कृष्ण जन्मभूमि का फैसला भी शीघ्र होगा.


UP Weather Report: यूपी में कहीं गर्मी का सितम तो कहीं बारिश के बाद मिलेगी राहत, जानें- आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम