Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में एक निजी मैरिज हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम (Samuhik Vivah) का आयोजन किया गया. इसमें गोंडा लोकसभा से बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह (BJP MP Kirtivardhan Singh), गोंडा के जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ ही समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में 257 जोड़ों की शादी कराई गयी. इसमें मुस्लिम समुदाय की 17 जोड़ी शादियां भी हुईं. इस योजना के तहत प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की मंशा है कि हर एक गरीब परिवार की शादी में मदद की जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.


इसके तहत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी कराई जा रही है. इसमें प्रत्येक जोड़े को 51 हजार रुपये का उपहार भी दिया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान गोंडा के जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ समाज कल्याण अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.


बीजेपी सांसद ने क्या कहा
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आए बीजेपी सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया है कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 257 जोड़े यहां शामिल हुए हैं. शादी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाया जा रहा है. कुल मिलाकर एक-एक जोड़े को 51 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि गरीब परिवारों के यहां अगर शादी विवाह का कार्यक्रम हो तो सरकार कुछ ना कुछ सहायता करे. हमारा मदद करने का लक्ष्य बहुत बड़ा है उसी के क्रम में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं. आज 257 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत विवाह संपन्न कराया गया है. इसमें लगभग 17 जोड़े मुस्लिम समुदाय के भी शामिल हुए हैं.


Rampur Bypoll: क्या रामपुर में आसान होगी सपा की राह? बीजेपी के खिलाफ इस बड़े नेता का मिला समर्थन