Uttar Pradesh News: यूपी के गोंड़ा (Gonda) में घाघरा नदी (Ghaghra river) एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 29 सेमी ऊपर बह रही है. बाढ़ खंड और आपदा के अधिकारी बाढ़ से प्रभावित गांवों का सर्वे करके आंकड़े इकट्ठा कर रहे हैं तो वहीं शनिवार को जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलभराव से प्रभावित ग्राम कुरासी, गौनरिया, भोलाजोत, गोपालबाग आदि का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की. डीएम ने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों के सख्त निर्देश दिये कि जलभराव से परेशान ग्रामीणों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध करायी जाए.


घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर 
गोंडा जिले में बीते 5 और 6 अक्टूबर 2 दिन लगातार हुई. बारिश से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के निचले इलाकों में अभी भी जलभराव जैसी स्थिति है. जिले में वह नेपाल में हुई बारिश से शारदा सरजू और गिरिजा बैराजों से 3 लाख 84 हजार 885 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 29 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. अपर जिला अधिकारी और आपदा अधिकारी के साथ जिलाधिकारी तरबगंज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कर रहे हैं. अधिकारी बाढ़ से प्रभावित गांवों की जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं. 


कांशी राम के परिनिर्वाण दिवस मायावती का कार्यकर्ताओं को संदेश, कहा- यूपी में होने वाला अगला चुनाव आपकी परीक्षा


नदी किनारे के गांवों में बाढ़ जैसे हालात
फिलहाल गोंडा के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी और आपदा अधिकारी ने तहसील सदर क्षेत्र के जलभराव वाले कई गांवों का निरीक्षण कर परेशान लोगों को हरसंभव राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही है. वहीं गोंडा की ऐली परसोली तटबंध का भी निरीक्षण किया था. एक तरफ जहां घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर है और नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के चलते जलभराव हो गया है. खेतों में पक्की धान की फसल पानी भर जाने से बर्बाद हो रही है.


राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश
शुक्रवार शाम घाघरा और सरयू नदी खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर नीचे बह रही थीं. वहीं शनिवार को घाघरा और सरयू नदी के खतरे के निशान से ऊपर बहने से तरबगंज तहसील क्षेत्र के कई गांव कटान की जद में आ गए हैं. वहीं सुबह जिलाधिकारी गोंडा डॉ उज्जवल कुमार और एडीएम सुरेश कुमार सोनी ने तहसील सदर गोंडा के अन्तर्गत ग्राम गोपाल बाग, कुरासी, गौनरिया, भोलाजोत, खरगूपुर आदि ग्रामों में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण कर जलभराव से परेशान ग्रामीणों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.


Mulayam Singh Yadav Health Bulletin: मुलायम सिंह यादव की हालत बनी हुई है नाजुक, जानें- हेल्थ बुलेटिन में डॉक्टर ने क्या कहा?