Uttar Pradesh News: यूपी के गोंडा (Gonda) में कैसरगंज के बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Kaiserganj BJP MP Brij Bhushan Sharan Singh) का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. लगातार 5 बार सांसद रह चुके बृजभूषण शरण सिंह की पत्नी भी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं, उनका बेटा प्रतीक भूषण सिंह गोंडा सदर विधानसभा सीट से दोबारा बीजेपी से विधायक चुना गया है लेकिन उन्हें अपने राजनीतिक जीवन में मंत्री पद ना पाने की कसक है.
मंत्री बनने की रेखा मेरे हाथ में नहीं-सांसद
बीते 12 अगस्त को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान जब मंच पर बीजेपी के कई विधायक, बीजेपी जिला अध्यक्ष और अन्य लोग मौजूद थे तो सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने हंसते हुए कहा कि हमको मंत्री बनना लिखा ही नहीं है, मेरे हाथ में यह रेखा ही नहीं है, यह तो केवल शास्त्री जी के लिए है. बता दें कि रमापति शास्त्री उन्हीं के गांव के रहने वाले हैं और बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वे दो बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. फिलहाल बीजेपी सरकार ने इस बार उनको भी मंत्री पद नहीं दिया है.
मिला है कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद
रमापति शास्त्री के गांव के रहने वाले बीजेपी के बड़े नेता और सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज तक मंत्री नहीं बन पाए. वे केवल भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल रहे हैं. जब लोग मंच पर बैठे हुए थे तो उनके बगल में कटरा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बावन सिंह और कर्नलगंज के बीजेपी विधायक अजय सिंह बैठे हुए थे. इस दौरान अचानक बीजेपी सांसद ने कहा कि, हमारा मंत्री बनना नहीं लिखा है, मंत्री बनने की रेखा हमारे हाथ में नहीं है. यह शास्त्री जी के लिए है.
मंत्री पद न मिलने की कसक
बता दें कि रमापति शास्त्री बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और 2 बार कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. वहीं कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की देवीपाटन मंडल में एक अलग ही छाप है. वे एक बार समाजवादी पार्टी से सांसद रहने के साथ 4 बार लगातार बीजेपी से सांसद हैं और एक बार उनकी पत्नी गोंडा लोकसभा सीट से बीजेपी की सांसद रह चुकी हैं. बीजेपी ने उनको मंत्री पद नहीं दिया इस वजह से उनके मन में कहीं ना कहीं मंत्री पद की कसक है और यह बात प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान बीजेपी सांसद ने सबके सामने कह डाली.