Uttar Pradesh News: यूपी के गोंडा (Gonda) में थाना कौड़िया क्षेत्र में पूर्वाहन पुरवा के मौजा झाला से भाई-भाई के रिश्ते को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है. यहां जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर धारदार हथियार से हमला (Murder) कर दिया. इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं कुछ घंटों के अंदर ही पुलिस (Gonda Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है. थाना कौड़िया पुलिस ने जयराम यादव और उसकी पत्नी संगीता यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पैसे के लेनदेन को लेकर अपने बड़े भाइयों पर भाला और लाठी-डंडे से वार करके हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर थाना कौड़ियां में धारा 323, 504, 506, 324, 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया था.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि जनपद गोंडा थाना कौड़िया में 7 जनवरी को झाला पूर्वाहन पुरवा में जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने दो बड़े भाईयों पर लाठी-डंडे और भाले से हमला कर दिया, जिसमें एक भाई जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष थी को गंभीर चोट आई थी. उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पत्नी की तहरीर के आधार पर कई धाराओं में केस दर्ज करते हुए आज कौड़िया पुलिस ने आरोपी जयराम यादव और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी ने आगे बताया कि, सबसे छोटा भाई अपने पिता के साथ यहां रहता था. ये लोग देवरिया जनपद के रहने वाले हैं. इनके पिता ने यहां जमीन खरीदी थी. पिता की मौत के बाद सारी जमीन को छोटे भाई ने अपने नाम पर बैनामा करवा लिया था और अपने दोनों बड़े भाईयों को कुछ नहीं दे रहा था, जबकि चीटिंग करके बड़े भाईयों से एक लाख रुपया भी ले आया था. जब बड़ा भाई अपनी बेटी की शादी के लिए रुपये वापस लेने आया तो छोटे भाई ने बड़े भाई और मझले भाई पर हमला कर दिया. इसमें मझले भाई की मौत हो गयी. पुलिस ने 24 घंटे के अदंर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.