Gonda News: गोंडा में 3583 अपात्र लोग ले रहे किसान सम्मान निधि का लाभ, अबतक 2 करोड़ गए खाते में, करना होगा वापस
उत्तर प्रदेश के गोंडा में इनकम टैक्स भरने वाले 3,583 अपात्र लोग किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. इनको जारी किए गए 2 करोड़ रुपए में से 12 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा में कृषि विभाग (Gonda Agriculture Department) ने अपात्र किसानों के खाते में कई किश्तों में लगभग 2 करोड़ रुपए की धनराशि भेज दिया है. भारत सरकार द्वारा अपात्र किसानों की लिस्ट जब कृषि विभाग को भेजी गई तो विभाग के हाथ पांव फूल गए. यहां 3,583 ऐसे किसान हैं जो इनकम टैक्स भरने के बाद किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे. सूची आने के बाद कृषि विभाग रिकवरी करने में जुटा हुआ है. साथ ही खुद कृषि विभाग द्वारा ऑडिट और सत्यापन करवाने के बाद अपात्र किसानों के नाम सामने आ रहे हैं. 2 करोड़ रुपए में से अभी तक केवल 12 लाख रुपए की रिकवरी कृषि विभाग कर चुका है.
गांव गांव जाकर सत्यापन हो रहा
जिले में 5,05,305 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले चुके हैं जिसमें से 3,583 किसान अपात्र घोषित किए गए हैं. कृषि विभाग आरसी जारी कर उनसे रिकवरी कर रहा है. रिकवरी का पैसा बैंक ड्राफ्ट और चेक के माध्यम से सरकारी खाते में जमा किया जा रहा है. सवाल है कि, कृषि विभाग ने आखिरकार अपात्र किसानों के खातों में 2 करोड़ रुपये की धनराशि क्यों भेज दी. सत्यापन और ऑडिट के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी और अन्य अधिकारी संयुक्त रूप से गांव में जाकर ऑडिट कराके सत्यापन करने का काम पर हैं जिससे रोज नए मामले सामने आ रहे हैं.
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कसा तंज, बोले- 'सबका सहयोग नहीं लिया'
उप कृषि निदेशक ने क्या बताया
इस मामले पर गोंडा के उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही ने बताया, 5 लाख 5 हजार 305 किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं. भारत सरकार द्वारा इनकम टैक्स भरने वालों की सूची आई है. 3,583 किसान इनकम टैक्स भरने वाले हैं. ये भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं. उसकी रिकवरी की जा रही है. किसान धनराशि वापस दे रहे हैं और अब तक 12 लाख रुपए की रिकवरी हो चुकी है. रोज-रोज चेक और ड्राफ्ट के माध्यम से रिकवरी वाला पैसा आ रहा है.
ग्राम पंचायत में ऑडिट चल रही
उप कृषि निदेशक ने बताया, प्रधानमंत्री की सोच है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान वंचित ना हो और जो अपात्र हैं उनको बाहर किया जाए. इसलिए हर ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट चल रही है. इसमें नोडल अधिकारी, खंड अधिकारी, कृषि विभाग के कर्मचारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम विकास विभाग अधिकारी, पंचायती राज भर्ती सीक्रेटरी गांवो में जाकर 10:00 बजे से 4:00 बजे तक काम करते हैं. इनकम टैक्स देनें वालों की सूची आ गई है. लगातार रिकवरी हो रही है. लगभग 2 करोड़ रुपए की धनराशि अपात्र किसानों के खाते में भेजी गई थी. कृषि विभाग आरसी जारी करके रिकवरी करवाने में जुटा हुआ है.