Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद (Minister Sanjay Nishad) शुक्रवार को गोंडा (Gonda) पहुंचे. उन्होंने गोंडा के जिला पंचायत कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की तो वहीं मत्स्य विभाग के अधिकारियों के साथ पीएम मत्स्य सम्पदा योजना की समीक्षा की. मंत्री ने बैठक कर सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए. दरअसल संजय निषाद इन दिनों यूपी के दौरे पर हैं. वे शुक्रवार सुबह बहराइच के जनता अधिकारियों के साथ मत विभाग की समीक्षा की तो दोपहर गोंडा के जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद देर शाम सीधे बलरामपुर जनपद के लिए निकल गए.


अखिलेश-राजभर पर क्या कहा
मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अगर कोई देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित बयान देता है तो मैं मांग करता हूं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून बनना चाहिए तभी अभद्र बयानबाजी पर रोक लगेगी. वहीं अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह तो मुंगेरीलाल हैं और वे मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं तो कोई रोक नहीं सकता. 2014 से ही अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे थे और 6-6 मंत्री बनाने की बात कर रहे थे.


UP Politics: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आ गया हाथी, अखिलेश यादव ने वीडियो ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर यूं कसा तंज


बीजेपी असली समाजवादी-मंत्री
निषाद ने कहा कि, जब समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव थे तो वह असली समाजवादी पार्टी थी. अब असली समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी बन गई है क्योंकि इसमें हर जाति और धर्म के लोग हैं. वहीं संजय निषाद ने एक बार फिर राम को अपना भगवान माना और कहा कि निषाद राम के बड़े भाई थे. वह भी इनके भगवान हैं. वे जय श्री राम जय निषाद की बातों पर कायम हैं.


प्रथम नागरिक का अपमान बर्दाश्त नहीं-मंत्री
संजय निषाद ने कांग्रेस नेता द्वारा राष्ट्रपति पर टिप्पणी की निंदा की और कहा कि राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री पर टिप्पणी के खिलाफ कानून बनना चाहिए. देश के प्रथम नागरिक का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. सदन के अंदर और बाहर ऐसी टिप्पणी निंदनीय है. वहीं अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर पर चुटकी लेते हुए मंत्री ने कहा, अखिलेश यादव और ओम प्रकाश राजभर मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 


UP Flood: यूपी में खतरे के निशान के करीब कई नदियां, वाराणसी, कानपुर और गाजीपुर समेत कई शहरों में ऊफान पर गंगा