Gonda Crime News: व्यवसायी के परिजनों के साथ उसकी खोजबीन करने वाला ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा
पड़ोसी नाथूराम ने पहले फोन करके घर बुलाया था और फिर दोस्तों के साथ हत्या करके शव अपनी झोपड़ी में छिपा दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 112 पर फोन करके कहा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है.
![Gonda Crime News: व्यवसायी के परिजनों के साथ उसकी खोजबीन करने वाला ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा Gonda Uttar Pradesh Neighbor murdered drug dealer hid dead body in house arrested by police ANN Gonda Crime News: व्यवसायी के परिजनों के साथ उसकी खोजबीन करने वाला ही निकला हत्यारा, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/20/2c1dfc23ef030d2629f4c5af051c4242_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) में बीते 17 मई को थाना इटियाथोक क्षेत्र में एक दवा व्यवसायी का अपहरण करने की बात सामने आई थी. पुलिस पीड़ित के परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी. पुलिस ने उसका पता लगाने में आम जनता के सहयोग के लिए पोस्टर चिपकाना शुरु कर दिया था लेकिन कल देर रात रमवा पुर गांव में एक झोपड़ी में व्यवसायी का शव मिलने के बाद नया मोड़ आ गया.
गिरफ्तार किया गया
दवा व्यवसायी लालमणि के पड़ोसी नाथूराम ने पहले उसे फोन करके घर बुलाया था और फिर अपने दोस्तों के साथ हत्या करके शव अपनी झोपड़ी में छिपा दिया. कल देर रात पुलिस आरोपी नाथूराम को गिरफ्तार कर उसके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई. पुलिस का कहना है कि पहले नाथूराम ने लालमणि को अपने घर बुलाया फिर अपने साथियों के साथ हत्या कर दी और शव को झोपड़ी में छिपा दिया. उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए डायल 112 पर फोन करके कहा कि किसी ने उसका अपहरण कर लिया है.
शराब पीने बुलाया था
इटियाथोक पुलिस ने 17 मई को हुए व्यवसायी के अपहरण के मामले को अब सुलझा लिया है. पहले दवा व्यवसाई की हत्या की गई फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की बात बताई गई थी. नाथूराम द्वारा लालमणि को शराब पीने के लिए बुलाया गया था. शराब पीने के दौरान नाथूराम विश्वकर्मा द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर लालमणि विश्वकर्मा की हत्या कर दी गई और उसका शव छिपा दिया गया था.
खोजबीन में लगा था
हत्या के बाद नाथूराम ने ही डायल 112 पर पुलिस को गुमराह करने के लिए लालमणि के अपहरण की सूचना दी. वह लालमणि के परिजनों के साथ उसकी खोजबीन भी करने लग गया था. नाथूराम को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है. इस घटना से संबंधित सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)