Gonda News: नकली पुलिस बनकर ATM चेक करने के बहाने उड़ा दे रहे थे पैसे, दबोचे गए तीन शातिर ठग
Gonda Crime News: ठग एटीएम मशीन के डिस्पेंसर शटर में लोहे की पत्ती फंसा देते थे. जब कोई रूपया निकालने के लिए एटीएम का प्रयोग करता था तो पैसा अन्दर ही फंसा रह जाता था.
![Gonda News: नकली पुलिस बनकर ATM चेक करने के बहाने उड़ा दे रहे थे पैसे, दबोचे गए तीन शातिर ठग Gonda Uttar Pradesh police arrested three thugs fraud withdrew money from ATM machines sent jail ANN Gonda News: नकली पुलिस बनकर ATM चेक करने के बहाने उड़ा दे रहे थे पैसे, दबोचे गए तीन शातिर ठग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/5ca8e11e05fb935f8045540108732ee11671265639884486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के गोंडा (Gonda) में कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. यहां कुछ लोग नकली पुलिस बनकर एटीएम चेक करने के बहाने दिन या रात में एटीएम से छेड़छाड़ करके पैसे निकाल लेते थे. बीते दिनों तीनों शातिर ठगों ने केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकाले थे जिसपर बैंक प्रबंधक ने कोतवाली नगर में शिकायत की थी. इसके आधार पर कोतवाली नगर पुलिस (Gonda Police) ने बलरामपुर जनपद के रहने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके पास से अवैध तमंचा, चार पहिया वाहन, पुलिस का एक फर्जी परिचय पत्र, 1500 रुपये नगद और 3 मोबाइल फोन के साथ ही एक लोहे की पत्ती भी बरामद की गई है. इस पत्ती की मदद से ही ये लोग एटीएम से पैसे निकाल लेते थे.
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के तीन सदस्यों राजेश श्रीवास्तव, धनेश्वर शुक्ला और मन्टू पासवान को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के रूपये, एटीएम मे लगाने वाले उपकरण और हथियार बरामद किया है. ये तीनों 6 दिसंबर को केनरा बैंक शाखा में लगे एटीएम मशीन में घुसकर उसमें पत्तीनुमा चीज फंसाकर ग्राहक के 9500 रूपये चुरा लिए थे.
इस सम्बन्ध में वादी मोहम्मद शहनवाज द्वारा थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कराया गया था. थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गयी. कोतवाली नगर पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ धारा-457,380, 427, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 171भ व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. यह तीनों पड़ोसी जनपद बलरामपुर के रहने वाले हैं.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि, कोतवाली नगर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग फर्जी पुलिस बनकर एटीएम चेक करने के बहाने एटीएम से कैश निकाल लेते थे और एक लोहे की पत्ती से एटीएम को फंसा देते थे जिससे कोई जब कोई कैश निकालने आता था तो उसका कैश एटीएम में फंस जाता था और यह मौका पाकर पैसा निकाल लेते थे. केनरा बैंक के मैनेजर ने कोतवाली नगर में शिकायत की थी जिसके आधार पर इनको गिरफ्तार किया गया है. यह लोग पड़ोसी जनपद बलरामपुर के रहने वाले हैं.
गाड़ी पर पुलिस का लोगो
एएसपी ने बताया कि, इनके पास से 1500 रुपए नगद के साथ, एक गाड़ी, एक तमंचा, मोबाइल फोन के साथ अन्य सामान बरामद किया गया है. ये लोग एटीएम मशीन के डिस्पेंसर शटर में लोहे की पत्ती को फंसा देते थे और जब कोई व्यक्ति रूपया निकालने के लिए एटीएम का प्रयोग करता था तो रूपया मशीन के डिस्पेंसर शटर के अन्दर ही फंसा रह जाता था. इसके बाद वह व्यक्ति मशीन को खराब जानकर चला जाता था और ये अभियुक्त डिस्पेंसर शटर को उठाकर पत्ती सहित अन्दर से रूपये खींचकर निकाल लेते थे. ये अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास यूपी पुलिस का परिचय पत्र रखते थे. ये लोग अपनी गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगाकर घूमते रहते थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)