Gonda News: गल्ला व्यवसायी के घर चोरी की घटना का खुलासा, पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर
Gonda Crime News: एएसपी ने बताया, उनके पास से 8,13,450 रुपये भारतीय और 32,750 नेपाली मुद्रा बरामद किया है. दोनों शातिर चोरों के पास से अवैध तमंचा के साथ चोरी करने के सामान बरामद हुए हैं.
Uttar Pradesh News: यूपी के गोंडा (Gonda) में कोतवाली नगर पुलिस (Gonda Police) ने बीते दिनों गल्ला व्यवसायी के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है.कोतवाली नगर और स्वाट टीम ने घटना का खुलासा करते हुए 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के भारतीय मुद्रा और नेपाली मुद्रा बरामद होने के साथ ही अवैध तमंचा और चोरी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए दो में से संदीप सीतापुर जिले और दूसरा रोहित लखनऊ का रहने वाला है. बीते दिनों गल्ला व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए गए थे, तभी घात लगाए चोरों घर में घुसकर नगदी और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे.
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा किया है. कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बीते 28 मार्च को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत जगन्नाथपुरी जानकीनगर के रहने वाले गल्ला व्यापारी स्वर्गीय कमल मंगल के घर से लाखों रूपयों की चोरी होने का मामला सामने आया था. सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम द्वारा फॉरेंसिक, डाग स्क्वायड सहित अन्य टीमों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था. वादी अर्पित मंगल निवासी जगन्नाथपुरी द्वारा जानकीनगर थाना कोतवाली नगर में सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था.
क्या क्या हुआ बरामद
इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये 2 शातिर चोरों संदीप कुमार उर्फ राममिलन और रोहित कुमार को कचहरी स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उनके कब्जे से 8,13,450 भारतीय रुपये और 32,750 नेपाली मुद्रा, 2 चाभी, 1 आधार कार्ड, 1 काला बैग, 1 देशी तमंचा 12 बोर, 1 मिस कारतूस 12 बोर बरामद किया गया. संदीप कुमार उर्फ राममिलन ग्राम फूलपुर थाना मानपुर जनपद सीतापुर का रहने वाला है और रोहित कुमार अल्लूनगर न्याय बिहार कालोनी थाना मड़ियाव लखनऊ का रहने वाला है.
एएसपी ने क्या बताया
गोंडा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि, नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों एक गल्ला व्यवसायी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. उसके परिजन जब अंतिम संस्कार में व्यस्त थे तभी घात लगाए चोरों ने घर में घुसकर हाथ साफ कर दिया. बच्चों को जानकारी हुई तो घटना के खुलासे के लिए कोतवाली नगर व स्वाट टीम को लगाया गया था. आज कोतवाली नगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 8,13,450 भारतीय और लगभग 32,750 नेपाली मुद्रा बरामद किया है. पकड़े गए दोनों चोरों में एक लखनऊ जिले का रहने वाला है. दोनों शातिर चोरों के पास से अवैध तमंचा के साथ चोरी करने के अन्य सामान बरामद हुए हैं.
UP Politics: चाचा शिवपाल के बाद अखिलेश यादव ने की रामराज्य की बात, जानिए क्या कहा?