Gonda News: गोंडा में दबंगों का आतंक, उजाड़ते रहे गरीब का आशियाना देखती रही पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
UP News: कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने युवक का घर गिरा दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
![Gonda News: गोंडा में दबंगों का आतंक, उजाड़ते रहे गरीब का आशियाना देखती रही पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई Gonda Uttar Pradesh police station Katra Bazar Video of fighting over land dispute viral Police action ANN Gonda News: गोंडा में दबंगों का आतंक, उजाड़ते रहे गरीब का आशियाना देखती रही पुलिस, वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/28/a9d7fcbb395823cb3b017017b214abc91661649698010122_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gonda Crime News: यूपी में गोंडा (Gonda) के थाना कटरा बाजार के गांव अचलपुर शहजोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. यहां जमीन विवाद में पहुंचे पुलिस कर्मियों के सामने कुछ दबंग गरीब के आशियाने को उजाड़ते रहे और पुलिस खड़ी होकर तमाशा देखती रही. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर अब कटरा बाजार पुलिस (Gonda Police) ने 6 लोगों के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की है. कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजोत अचल पुरवा में बीते बुधवार 24 अगस्त को दबंगों का तांडव देखने को मिला. कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने एक युवक का घर गिरा दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
पीड़ित ने क्या बताया
दरअसल एसपी को दिये प्रार्थनापत्र में पीड़ित सिराज अहमद जो कि ग्राम अचलपुरवा शाहजोत थाना कटरा बाजार का रहने वाला है ने बताया कि, वह अपने पिता के भूमि गाटा संख्या 1411/ 0.077 में अपना मकान बनाकर परिवार सहित रह रहा है. उसके पट्टीदार जबरन मकान और जमीन को कब्जा करना चाहते थे इसलिए के पिता ने इस संबंध में दो मुकदमा वाद सं०- 158/22 व 295/22 ननकू बनाम सलामत उल्ला सिविल जज जूनियर डिवीजन गोंडा के न्यायालय के समक्ष दायर कर रखा है. इसमें तारीख पेशी आगामी 21 सितंबर 2022 को तय है.
ललकार रहे थे सिपाही-दरोगा
बीते बुधवार 24 अगस्त को दिन के समय करीब ढाई-तीन बजे विपक्षीगण रजिया, दिलशाद, निवासी ग्राम शाहजोत अचल पुरवा, शहजाद, मुन्ना पत्र खैराती, फैय्याज, सलमा, गयासू, रहमुला, हरिचरन पाण्डेय इनके साथ हल्का दरोगा जयहिंद, सिपाही राम सिंह और चार महिला सिपाही व पांच अन्य सिपाही गाड़ी से आये और उसके बने मकान को ढहाने लगे. सिपाही और दरोगा ललकार रहे थे कि जल्दी गिराओ हम खड़े हैं. विपक्षी लोगों ने थोड़ी ही देर में पीड़ित का मकान धराशायी कर दिया.
लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित और औरतों के मना करने पर उन्हें मारापीटा गया. पट्टीदारों के आतंक से त्रस्त होकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. वहीं कटरा बाजार थाना अध्यक्ष ने बताया कि, राजस्व टीम के साथ पुलिस गई थी और लोगों ने वहां विवाद करना शुरू कर दिया, वे छप्पर गिराने लगे थे जिसमें 6 लोगों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है.
UP Politics: अखिलेश यादव के नोएडा दौरे पर जमकर बरसे ओपी राजभर, CM योगी का खूब किया बखान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)