Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में घाघरा नदी (Ghaghra river) उफान पर है. नदी का जलस्तर ऊपर नीचे होने के बाद बाढ़ वाले क्षेत्रों में अभी भी दहशत बना हुआ है. कुछ दिनों पहले नदी खतरे के निशान से ऊपर हुई थी तो अब नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही. तटबंध पर लगातार नदी का दबाव बना हुआ है जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. अगले 3 दिनों तक पहाड़ी पर होने वाली बारिश के बाद गोंडा में घाघरा नदी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है जिसे लेकर बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारी बांध की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी को सूचना मिली थी कि कर्नलगंज के चंदापुर किटौली बांध पर नदी का दबाव बना हुआ है जिसको लेकर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी के साथ तहसील क्षेत्र करनैलगंज के चंदापुर किटौली बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. गोंडा के जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार आगामी थी 3 दिनों तक पहाड़ पर बारिश होने के चलते घाघरा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ सकता है. आज चंदापुर किटौली तटबंध का निरीक्षण किया गया है और बांध एकदम सुरक्षित है.
प्रशासन पूरी तरह तैयार-डीएम
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि, सिंचाई और बाढ़ खंड के अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि बांध पर कोई नुकसान नहीं होने वाला है. जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए लगातार बाढ़ खंड और सिंचाई विभाग के अधिकारी तटबंध की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अगर कोई भी ऐसी स्थिति आती है तो बांध के रखरखाव के लिए हम लोग तैयार हैं. अगर बाढ़ भी आएगी तो जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.