Gonda News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोंडा (Gonda) जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात करीब 9 बजे थाना कर्नलगंज क्षेत्र के बटोरा बख्तावर सिंह गांव में एक दुकानदार की चाकुओं से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.
कर्नलगंज बाजार में दुकान चला रहा लवकुश जब अपनी दुकान बंद करके वापस अपने घर की तरफ जा रहा था तो उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उसपर चाकुओं से हमला कर दिया और उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर वहां से फरार हो गए.
बड़ी संख्या में पुलिस तैनात
घटना का पता चलने के बाद स्थानीय लोग जब उसे लेकर अस्पताल पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. यहां सुरक्षा को देखते हुए पीएसी भी लगाई गई है.
एएसपी ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सिंह ने बताया कि, यहां एक व्यापारी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर तैनात है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
Lucknow: ईद पर ऐशबाग ईदगाह में इसबार रिकॉर्ड संख्या में लोगों ने अदा की नमाज, इन बड़े नेताओं ने पहुंचकर दी मुबारकबाद